iOS 13 में कई शानदार फीचर, आपको iPhone 11 Pro की जरूरत ही नहीं

iOS 13 Update: Apple के इस नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ अब पुराने आईफोन यूजर्स में भी कई नए फीचर्स आ गए हैं. जिन आईफोन में 3D टच नहीं था अब वो भी इसकी फील ले सकेंगे. 

Advertisement
iOS 13 iOS 13

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

Apple ने दुनिया भर के iPhone यूजर्स के लिए iOS 13 Update जारी कर दिया है. इस अपडेट में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. नए फीचर्स जुड़े हैं, इंप्रूवमेंट्स हैं और कुछ विजुअल बदलाव भी किए गए हैं. iPhone 11 सीरीज लॉन्च हो चुका है. अगर आपके पास iPhone X, XR या इससे ऊपर के iPhone मॉडल्स हैं, तो शायद आपको iPhone 11 सीरीज खरीदने की जरूरत ही न पड़े.

Advertisement

iPhone 11, 11 Pro में कोई भी ऐसा फीचर नहीं है जो ग्राउंडब्रेकिंग है. स्लोफी को छोड़कर लगभग सभी फीचर्स अब दूसरे हाई एंड एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स मिलते हैं. iPhone XS के मुकाबले इस बार डिस्प्ले में भी कुछ क्रांतिकारी नहीं है. इसलिए अगर आप iOS 13 अपडेट कर लेते हैं तो इसमें आपको कई नए फीचर्स मिलते हैं जो iPhone 11 सीरीज में हैं.

आपको बता दें कि इस अपडेट के साथ Apple CarPlay भी अपडेट कर दिया गया है और इसे अब पूरी तरह बदल दिया गया है.

आइए जानते हैं iOS 13 फाइन बिल्ड में मिलने वाले खास फीचर्स के बारे में

3D टच का हो रहा खात्मा

जिन iPhone में 3D टच नहीं दिया गया है अब नए अपडेट के साथ किसी ऐप पर लॉन्ग प्रेस करके 3D टच वाले फीचर्स ला सकते हैं. कंपनी इस अपडेट के साथ 3D टच को खत्म कर रही है, क्योंकि जिन स्मार्टफोन में 3D टच दिया गया है वो भी सिर्फ ऐप को लॉन्ग प्रेस करके 3D टच वाले फीचर्स ला सकते हैं.   

Advertisement

Dark Mode (डार्क मोड) 

ये फीचर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. डार्क मोड के तहत कुछ वॉलपेपर्स भी हैं जो डार्क मोड के हिसाब से खुद से एडजस्ट होते हैं. अपडेट होने के बाद शुरुआत में ही आपको Dark और Light का ऑप्शन मिलेगा. बाद में आप सेटिंग्स में जा कर Appearance में जा कर भी इस मोड को एनेबल कर सकते हैं.

Photo Gallery का नया डिजाइन

अब गैलरी में फोटोज अलग तरीके से दिखेंगे. यहां डे, मंथ और इयर के हिसाब से आपकी सारी तस्वीरें और वीडियोज ऑर्गनाइज रहेंगे.

Editing Tools

अब फोटो के साथ ही वीडियोज को भी एडिट कर सकते हैं. इफेक्ट्स लगाने से लेकर बेसिक एडिटिंग आराम से कर पाएंगे.

Find My (iPhone)

iOS 13 अपडेट के बाद आपके स्मार्टफोन में एक नया ऐप आ जाएगा. Find My (iPhone) – इस ऐप से आप अपने आस पास आईफोन को लोकेट कर सकते हैं. सिर्फ अपना ही नहीं बल्कि अपने फ्रेंड्स के आईफोन भी लोकेट कर सकते हैं. इसके तहत आप फ्रेंड्स और फैमिली के साथ लोकेशन शेयर कर सकते हैं और इसी तरह वो भी आपके साथ लोकेशन शेयर कर सकते हैं. फोन को रिमोटली ट्रैक, लॉक और डेटा ऐरेज कर सकते हैं. 

Sign in with Apple

Advertisement

iOS 13 में दिए गए इस नए फीचर के तहत आप दूसरे ऐप्स के लॉग इन डीटेल्स यहां सेव कर सकते हैं ताकि बार बार ऐप्स के लिए आपको पासवर्ड डालने की जरूरत न हो. ये टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन पर काम करता है और हर बार पासवर्ड डालने की झंझट खत्म हो जाएगी. कंपनी ने कहा है कि कोई भी डीटेल्स थर्ड पार्टी के साथ शेयर नहीं की जाएगी.   

फिलहाल इसके लिए कम ही ऐप्स सपोर्ट दे रहे हैं, लेकिन आने वाले समय में कई ऐप्स इसका सपोर्ट देंगे.

अनजान कॉलर्स को साइलेंट करें

सेटिंग्स में जा कर Unknown Callers सर्च करें. यहां से आप Silence Unknown Callers सेलेक्ट कर सकते हैं. किसी भी नंबर से फोन आने पर फोन साइलेंट हो जाएगा.

इन सब फीचर्स के अलावा आप नोटिफिकेशन्स में भी बदलाव नोटिस करेंगे. वॉल्यूम कीज को प्रेस करने पर वॉल्यूम अप डाउन का आइकॉन दिखेगा. फेस आईडी वाले iPhone की फेस आईडी पहले से फास्ट हो चुकी है.

सफारी ब्राउजर्स में कई नए फीचर्स और बदलाव किए गए हैं. सफारी ब्राउजर में अब आप पुराने टैब्स के लिए लिमिट और टाइम सेट कर सकते हैं, ताकि महीनों पुराने टैब्स खुद से बंद हो सकें. Notes में भी नए फीचर्स दिए गए हैं. रिमाइंडर में नए फीचर्स मिलेंगे.

Advertisement

Apple CarPlay यूज करते हैं तो अब पूरा इंटरफेस नया दिखेगा. होम पेज पर मैप्स दिखेगा और साइड में फूड, ड्रिंक्स का ऑप्शन है जिसे सीधे नेविगेट कर सकते हैं. एक नया सेटिंग्स ऑप्शन भी जुड़ा है. डु नॉट डिस्टर्ब फीचर भी यहां आपको दिखेगा.

Apple CarPlay के नए अपडटे का सबसे खास फीचर ये है कि फोन में गाने बदलते वक्त या कुछ दूसरे ऐप ओपन करने के दौरान कार की डिस्प्ले में चल रहा मैप्स हाइड नहीं होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement