कोयला घोटाला मामले को कमजोर करने के लिए सी‍बीआई के कुछ अध‍िकारियों ने ली रिश्वत!

कोयला घोटाले में जांच एजेंसी सीबीआई के एक अधिकारी के खुलासे से बड़ा हंगामा खड़ा हो सकता है. अधिकारी ने मामले में सीबीआई के कुछ सीनियर अधिकारियों पर इस मामले में रिश्वत लेने का आरोप लगाया है.

Advertisement
SC की निगरानी में चल रही है मामले की जांच SC की निगरानी में चल रही है मामले की जांच

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

कोयला घोटाले में जांच एजेंसी सीबीआई के एक अधिकारी के खुलासे से बड़ा हंगामा खड़ा हो सकता है. अधिकारी ने मामले में सीबीआई के अपने कुछ साथि‍यों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. शि‍कायतकर्ता ने मामले में सीबीआई डायरेक्टर को एक चिट्ठी में इस बात का दावा किया है.

शि‍कायतकर्ता के नाम का जिक्र नहीं
शिकायत करने वाले ने चिट्ठी में नाम ना लिखते हुए खुद को सीबीआई का ईमानदार जांच अधिकारी बताया है. शिकायत में कहा गया है कि एजेंसी में उनके साथ काम कर रहे कुछ साथि‍यों ने मामले को कमजोर करने के लिए रिश्वत ली है. 'द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक यह चिट्ठी सीबीआई निदेशक अनिल सिन्हा को मार्च में लिखी गई.

Advertisement

एजेंसी ने दिया कोर्ट के निर्देश का हवाला
सीबीआई अधिकारी के आरोपों पर जब जांच एजेंसी के प्रवक्ता से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए सीबीआई कोयला घोटाले की जांच पर कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है.

रिपोर्ट में सूत्रों के मुताबिक लिखा गया है कि सिन्हा ने शिकायत का संज्ञान ले लिया है, क्योंकि इसका संबंध 24 विशिष्ट मामलों से है. ये जानकारी सार्वजनिक नहीं है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने जांच के संबंध में सख्त गोपनीयता बरतने के आदेश दिए हैं. कोयला घोटाला की जांच सीबीआई द्वारा सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement