ये शोले वाला गब्बर नहीं, ये बुरे लोगों को मारता है: अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की फिल्म 'गब्बर इज बैक' का ट्रेलर लांच हुआ और वहां अक्षय ने कई अहम सवालों के जवाब भी दिए. पेश है आज तक से उनकी बातचीत के कुछ अंश:

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 24 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

अक्षय कुमार की फिल्म 'गब्बर इज बैक' का ट्रेलर लांच हुआ और वहां अक्षय ने कई अहम सवालों के जवाब भी दिए. पेश है आज तक से उनकी बातचीत के कुछ अंश:

ये 'गब्बर' नाम क्यों चुना है अपने?
पूरा देश जानता है कि गब्बर एक सबसे बड़ा विलेन है और शोले में गब्बर अच्छे लोगों को मारता था. हमारी फिल्म में बुरे लोगों को मारता है, हम बताना चाहते हैं की सोच वही है, लेकिन जिन लोगों को मारना चाहिए वो अलग हैं.

Advertisement

ट्रेलर में जो Power Waala Danda (PWD) है वो समाज में किसको देना चाहेंगे?
एक हो तो बताऊं, बहुत से लोग हैं इस देश में. उन सबको डंडे पड़ने चाहिए.

फिल्म की स्क्रिप्ट में ऐसा क्या था जो आपको भाया?
देखिए, जिस फिल्म की ये रीमेक है 'रमन्ना', उसके डायरेक्टर मुर्गदौस के साथ मैं काम कर चुका हूं. उन्होंने ये कहानी आज से 10-11 साल पहले लिखी थी और भ्रष्टाचार अभी भी विद्यमान है. ये कमाल की स्क्रिप्ट थी तो मैं करना चाहा. मैंने धर्म के ऊपर भी Oh My God भी की. वैसे ही आतंकवाद आधारित फिल्म BABY भी की.

कोई तैयारी की आपने फिल्म के किरदार के लिए?
जी, मैं अपनी किसी भी फिल्म के लिए तैयारी नहीं करता, वो डायरेक्टर करते हैं और मुझे बता देते हैं.

शोले वाले 'गब्बर' की क्या बात आपको पसंद थी?
मुझे गब्बर का डायलॉग बहुत पसंद है 'गब्बर के ताप से तुम्हें सिर्फ एक ही आदमी बचा सकता है, खुद गब्बर.'

Advertisement

भ्रष्टाचार से लड़ने के लिये क्या महत्त्वपूर्ण है?
आपस में एकजुट होकर ही भ्रष्टाचार से लड़ सकते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में भी कई बदलाव आ रहे हैं. जैसे एक्टर्स की फीस ही क्यों ना हो.

रीमेक फिल्मों में काम करने का चैलेंज क्या होता है?
हिट फिल्मों की रीमेक बनती है और इसे भी हिट बनाने का चैलेंज होता ही है.

क्या ये गब्बर, शोले वाले गब्बर की छवि तोड़ पाएगा?
जी, ये गब्बर हीरो है और वो विलेन था. ये फिल्म उससे बिल्कुल है. ये उसकी रीमेक नहीं है, क्योंकि रीमेक राम गोपाल वर्मा ने बनाने की कोशिश की थी.

आपको लगता है इस फिल्म के बाद भ्रष्टाचार बंद हो जाएगा?
मैं कोई ज्ञान देने नहीं आया हूं. मेरा एक प्रयास है, मैंने 'ओह माय गॉड' बनाई थी. 2 प्रतिशत लोगों ने दूध चढ़ाना बंद कर दिया था तो सिर्फ मुझे अच्छा लगता है तो मैं बस कर देता हूं.

आपने कभी किसी को रिश्वत दी?
जी हां, ऐसा मेरे साथ हुआ है, लेकिन कई लोग रिश्वत देने के बाद भी काम नहीं हो पाता है.

आप बाकी एक्टर्स की तरह गोली-बंदूक नहीं चलाते, आप सिर्फ हाथ चलाते हैं?
जी, सबकी एक खूबी होती है, मेरी मार्शल आर्ट है तो मैं हाथ का प्रयोग ज्यादा करता हूं.

Advertisement

इस फिल्म में आप डांस तो नहीं करेंगे?
जी, आपने बिल्कुल दुरुस्त कहा, ये डांस वाली फिल्म नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement