मोदी को Adidas का तोहफा, ट्रैक सूट पर लिखा है 'NM'

इंटरनेशनल योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए स्पोर्ट्स वियर कंपनी Adidas ने खास ट्रैक सूट डिजाइन किया है. इस सूट के एक तरफ नरेंद्र मोदी के नाम के प्रारंभिक अक्षर N और M लिखा हुआ है.

Advertisement
PM नरेंद्र मोदी PM नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2015,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

इंटरनेशनल योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए स्पोर्ट्स वियर कंपनी Adidas ने खास ट्रैक सूट डिजाइन किया है. इस सूट के एक तरफ नरेंद्र मोदी के नाम के प्रारंभिक अक्षर N और M लिखा हुआ है.

ट्रैक सूट का ये डिजाइन कंपनी की कूलिंग टेक्नोलॉजी CLIMACOOLA ने डेवलप किया है. Adidas ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डेव थॉमस ने मोदी को स्वास्थ्य के स्तर पर दुनिया को योग के रूप में नई दिशा देने के लिए दिया.

Advertisement

थॉमस ने कहा कि हम बतौर कंपनी स्पोर्ट्स की जिंदगी जीते हैं. ये हमारी डीएनए में है. इसलिए ही हम एक स्वस्थ लाइफ स्टाइल को प्रोत्साहन देते हैं. पीएम मोदी की इस पहल से हम भी काफी उत्साहित महसूस कर रहे हैं.'

सूत्रों के मुताबिक, कंपनी की ओर से डिजाइन किया गया सूट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर शुक्रवार को डिलीवर हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement