इलाके पर दबदबे की जंग, दो बाघों ने एक-दूसरे को किया लहूलुहान

रणथम्भौर टाइगर प्रोजेक्ट के उपवन संरक्षक सुदर्शन शर्मा ने बताया कि दोनों बाघों के बीच लड़ाई का संभावित कारण इलाके पर वर्चस्व जमाना है. शर्मा के मुताबिक वन विभाग की ओर से मॉनिटरिंग की जा रही है.

Advertisement
दो बाघों की जमकर लड़ाई दो बाघों की जमकर लड़ाई

खुशदीप सहगल

  • सवाई माधोपुर,
  • 06 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

एक इलाके में एक बाघ दूसरे बाघ की मौजूदगी बर्दाश्त नहीं कर सकता. राजस्थान के रणथम्भौर नेशनल पार्क में दो बाघों ने इलाके पर दबदबे की लड़ाई में ऐसी जबरदस्त जंग लड़ी कि एक-दूसरे को लहूलुहान कर दिया. ये पूरा नजारा एक पर्यटक के कैमरे में कैद हो गया. नेशनल पार्क के बकौला वन क्षेत्र में दोनों बाघों के बीच भिड़ंत की ये घटना 5 जनवरी की बताई जा रही है. ये दोनों बाघ ही युवा हैं और इन्हें रणथम्भौर में T74 और T64 की पहचान से जाना जाता है.

Advertisement

रणथम्भौर टाइगर प्रोजेक्ट के उपवन संरक्षक सुदर्शन शर्मा ने बताया कि दोनों बाघों के बीच लड़ाई का संभावित कारण इलाके पर वर्चस्व जमाना है. शर्मा के मुताबिक वन विभाग की ओर से मॉनिटरिंग की जा रही है. टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि दोनों बाघों को कितनी चोट आई हैं. ऐसा पहली बार नहीं है कि इलाके को लेकर दो बाघों के बीच भीषण संघर्ष हुआ हो. पहले भी ऐसी घटनाओं में बाघों के घायल होने के मामले रिपोर्ट हुए हैं.

दरअसल, रणथम्भौर में बाघों की संख्या बढ़ने से नेशनल पार्क का क्षेत्र कम पड़ने लगा है. यही वजह है कि कि इलाके पर वर्चस्व जमाने को लेकर बाघों की आपस में भिड़ने की घटनाएं होती हैं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement