फिल्म मेकर अनुराग कश्यप की फिल्म ब्लैक फ्राइडे के बारे में रोचक बातें...

फिल्म मेकर अनुराग कश्यप की फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' को मुंबई फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा रहा है. 10 साल पहले आई इस फिल्म के बारे में अनुराग कश्यप ने कई अंदर की बातें बताई. इस फिल्म को पहले छह एपिसोड वाली सीरीज के तौर पर बनाया जाना था और इसे देश के सर्वश्रेष्ठ चैनल आजतक पर दिखाया जाता.

Advertisement
10 साल पहले आई फिल्म ब्लैक फ्राइडे का पोस्टर 10 साल पहले आई फिल्म ब्लैक फ्राइडे का पोस्टर

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 19 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

फिल्म मेकर अनुराग कश्यप की फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' को मुंबई फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा रहा है. 10 साल पहले आई इस फिल्म के बारे में अनुराग कश्यप ने कई अंदर की बातें बताई. इस फिल्म को पहले छह एपिसोड वाली सीरीज के तौर पर बनाया जाना था और इसे देश के सर्वश्रेष्ठ चैनल आजतक पर दिखाया जाता.

36 घंटे लगातार बैठकर अनुराग ने अपने असिस्टेंट डायरेक्टर के साथ ये फिल्म लिखी थी. अनुराग की इस फिल्म में केके मेनन और नवाजुद्दीन सिद्दिकी जैसे सितारे थे. इस फिल्म मेकर ने बताया कि रीयल लोकेशंस पर शूटिंग की परमिशन न मिलने पर भी फिल्म की शूटिंग करनी पड़ी. ज्यादा बजट न होने की वजह से पूरी टीम शूटिंग के दौरान सिर्फ बस में ही रहती थी.

Advertisement

अनुराग म्यूज़िक बैंड 'इंडियन ओशियन' के इतने बड़े फैन थे कि स्क्रिप्ट लिखने से लेकर शूटिंग करने तक पूरे टाइम उनके ही गाने सुनते रहते थे. यही वजह है कि फिल्म का गाना 'अरे रुक जा रे बंदे...' इसी बैंड को दिया गया.

उसी साल जनवरी में होने वाले इस फिल्म के प्रीमियर के लिए अनुराग ने अपनी जिंदगी का पहला सूट बनवाया था. प्रीमियर मुंबई के इरोस थिएटर में होना था, लेकिन जैसे ही अनुराग सूट बूट पहनकर तैयार हुए वैसे ही चौकीदार ने फिल्म के बैन होने की खबर दी. फिल्म बन जाने के तीन साल बाद कोर्ट के आदेश होने पर रिलीज हुई.

फिल्म में ब्लास्ट के शॉट मुंबई के 'खोजा बंगले' पर शूट किए गए थे. फिल्म में रीयल लाइफ बेस्ड किरदार थे. ये फिल्म हुसैन जैदी की किताब से प्रेरित थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement