तोमर पर भागलपुर में आक्रोश, शहर की बदनामी को लेकर मारे अंडे-टमाटर, फेंकी स्याही

फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर पर बिहार के भागलपुर में स्याही फेंकी गई है. तिलका मांझी यूनिवर्सिटी में वेरिफिकेशन के बाद शुक्रवार को जब पुलिस टीम उन्हें यहां से ले जा रही थी, तब कुछ छात्रों ने तोमर पर स्याही फेंक दी.

Advertisement
Jitender singh Tomar Jitender singh Tomar

aajtak.in

  • भागपलपुर/नई दिल्ली,
  • 12 जून 2015,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर पर बिहार के भागलपुर में स्याही फेंकी गई है. तिलका मांझी यूनिवर्सिटी में वेरिफिकेशन के बाद शुक्रवार को जब पुलिस टीम उन्हें यहां से ले जा रही थी, तब कुछ छात्रों ने तोमर पर स्याही फेंक दी.

खबरों के मुताबिक, यह स्याही तोमर की शर्ट पर गिरी. बताया जाता है कि छात्रों ने AAP विधायक से हाथापाई करने की कोशिश भी की. यूनिवर्सिटी में तोमर की लॉ की डिग्री का वेरेफिकेशन ढाई घंटे से ज्यादा वक्त तक चला.

Advertisement

तोमर जब मांझी यूनिवर्सिटी पहुंचे थे, छात्रों ने तभी से तोमर के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया था और उन पर टमाटर और अंडे फेंके थे. इन छात्रों का संबंध किसी राजनीतिक छात्र संगठन से था, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिली है.

तोमर के फर्जी डिग्री मामले में नया मोड़ उस वक्त आ गया, जब मुंगेर के विश्वनाथ सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ लीग स्टडीज के प्रिंसिपल आरके मिश्रा ने दावा किया कि तोमर ने इसी इंस्टीट्यूट से एलएलबी की परीक्षा पास की थी.

पार्टी से बाहर हो सकते हैं तोमर
इसी बीच खबर यह भी है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस मामले में पार्टी को गुमराह करने को लेकर तोमर से सख्त नाराज हैं और उन्हें आम आदमी पार्टी से बाहर किया जा सकता है. सूत्रों ने खबर दी है कि तोमर के मुद्दे पर गुरुवार शाम को केजरीवाल के घर पर बैठक हुई थी. दो दिन में तोमर को पार्टी से बाहर करने पर दो दिन में फैसला हो सकता है. पार्टी के आंतरिक लोकपाल को यह मुद्दा जांच के लिए सौंप दिया गया है. आम आदमी पार्टी अब तोमर को कानूनी सहायता भी नहीं देगी. वरिष्ठ वकील और पार्टी के नेता एचएस फुल्का अब उनका केस नहीं लड़ेंगे.

केजरीवाल ने मांगी थी सफाई
सूत्रों ने बताया कि जब तोमर के फर्जी डिग्री मामले की शुरुआत हुई थी, तभी केजरीवाल ने उनसे लिखित में सफाई मांगी थी. तब तोमर की सफाई के बाद केजरीवाल संतुष्ट हो गए थे, लेकिन अब इस मामले में पुलिस ने जो नए खुलासे किए हैं, उससे केजरीवाल को लग रहा है कि तोमर ने उन्हें और पार्टी को पूरी तरह से गुमराह किया था.

Advertisement

प्रिंसिपल का दावा
दिल्ली पुलिस तोमर को लेकर इस मामले के दस्तावेज जुटाने के लिए मुंगेर पहुंच चुकी है. प्रिंसिपल के दावे के बाद तोमर का पक्ष कुछ हद तक मजबूत हो सकता है कि उन्होंने उनके कॉलेज से एलएलबी की परीक्षा पास की थी. अंग्रेजी अखबार टाइम्स इंडिया की खबर के मुताबिक प्रिंसिपल मिश्रा ने कहा, 'उनके पास टैबुलेशन रजिस्टर शीट (TRS) की कॉपी सुरक्ष‍ित है, जो कॉलेज ने तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी भेजी थी.' लेकिन ऑरिजनल शीट यूनिवर्सिटी में गुम हो चुकी है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement