चोटिल ईशांत विश्व कप से बाहर, मोहित लेंगे उनकी जगह

भारत के सबसे सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा घुटने की चोट की वजह से विश्व कप से बाहर हो गए जबकि बाकी तीन चोटिल क्रिकेटर फिटनेस टेस्ट में कामयाब रहे.

Advertisement
Ishant Sharma Ishant Sharma

aajtak.in

  • एडीलेड,
  • 07 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

भारत के सबसे सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा घुटने की चोट की वजह से विश्व कप से बाहर हो गए जबकि बाकी तीन चोटिल क्रिकेटर फिटनेस टेस्ट में कामयाब रहे.

ईशांत के अलावा रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और रविंद्र जडेजा का शनिवार को कड़ा फिटनेस टेस्ट कराया गया. ईशांत यह टेस्ट पास नहीं कर सके. उन्होंने आखिरी मैच सिडनी में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला था.

Advertisement

बीसीसीआई के एक शीर्ष सूत्र ने बताया, 'इसकी पुष्टि हो चुकी है कि ईशांत विश्व कप नहीं खेल सकेगा. नियमों के तहत हमारे पास स्टैंड बाय में मोहित शर्मा है जिसे विश्व कप टीम में शामिल किया जाएगा. ईशांत स्वदेश लौट सकता है.'

उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग, भुवनेश्वर कुमार टखने की चोट और रविंद्र जडेजा कंधे की चोट से उबरकर फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं . मैच फिटनेस साबित करने के लिये उन्हें आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से अभ्यास मैच खेलने होंगे.

(इनपुट: भाषा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement