सीमापार से इस साल LoC पर दोगुनी घुसपैठ: गृह मंत्रालय

2016 में जनवरी से जून तक नियंत्रण रेखा पर आतंकियो ने 19 बार घुसपैठ का प्रयास किए गए थे. नियंत्रण रेखा पर पिछले साल जनवरी से जून माह तक आतंकियों की तरफ से घुसपैठ के प्रयासों में दोगुने से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement
भारतीय सेना का युद्धाभ्यास भारतीय सेना का युद्धाभ्यास

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

पाकिस्तानी सेना और वहां की ख़ुफ़िया ऐजेंसी ISI सीमा पार से लगातार घुसपैठ कराने की कोशिश में लगी है. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जिस तरीके से लॉन्चिंग पैड जो कि लाइन ऑफ कंट्रोल से काफी पीछे चले गए थे, वह अब एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं. गृह मंत्रालय ने अपने लिखित जवाब में लोकसभा में जानकारी देते हुए कहा है कि इस साल जनवरी से लेकर जून तक आतंकवादी घुसपैठ के प्रयास पिछले साल की अपेक्षा काफी बड़े हैं.

Advertisement

गृह मंत्रालय का लिखित बयान कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिखित सवाल पर दिया है. बयान में कहा गया कि इस वर्ष मई और जून माह में आतंकियों की ओर से घुसपैठ के प्रयासों में बढ़ोतरी हुई है. आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष मई महीने में आतंकियों ने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के 11 प्रयास किए गए जबकि जून माह में आतंकियों की तरफ से 10 बार घुसपैठ के प्रयास किये गए हैं.

आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष जनवरी माह में आतंकियों ने घुसपैठ के 7 बार प्रयास किये गए थे जबकि फरवरी और मार्च महीने में 4 बार घुसपैठ के प्रयास हुए जबकि अप्रैल में यह संख्या 06 रही. इस वर्ष जनवरी माह से जून माह तक आतंकियों ने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के कुल 42 प्रयास किये जबकि 2016 में जनवरी से जून तक नियंत्रण रेखा पर आतंकियो ने 19 बार घुसपैठ का प्रयास किए गए थे. नियंत्रण रेखा पर पिछले साल जनवरी से जून माह तक आतंकियों की तरफ से घुसपैठ के प्रयासों में दोगुने से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement

गृह मंत्रालय ने अपने लिखित जवाब में यह भी जानकारी दी है कि उनके पास फील्ड फॉर्मेशन की ओर से जो घटनाएं सूचित की गई है. इनमें आतंकवादियों ने घुसपैठ रोधी अवरोधक प्रणाली अर्थात नियंत्रण रेखा बाड़ को काट कर घुसपैठ का प्रयास किया है. इस बारे में जानकारी गृह मंत्रालय को पता चली है. लेकिन घुसपैठ करके वह आतंकी किसी भी तरह से आगे बढ़ नहीं सके हैं और इन आतंकवादियों को LOC के पास ही ढेर कर दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement