औद्योगिक उत्पादन घटा, महंगाई से भी राहत

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, उपभोक्ता महंगाई दर में जहां सुखद गिरावट दर्ज की गई, वहीं औद्योगिक उत्पादन में गिरावट का भी झटका लगा. उपभोक्ता महंगाई दर नवंबर में 4.38 फीसदी रही, जबकि औद्योगिक उत्पादन में अक्टूबर में 4.2 फीसदी गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 1:51 AM IST

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, उपभोक्ता महंगाई दर में जहां सुखद गिरावट दर्ज की गई, वहीं औद्योगिक उत्पादन में गिरावट का भी झटका लगा. उपभोक्ता महंगाई दर नवंबर में 4.38 फीसदी रही, जबकि औद्योगिक उत्पादन में अक्टूबर में 4.2 फीसदी गिरावट दर्ज की गई.

उपभोक्ता महंगाई दर 4.38 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर दर्ज की गई, जो एक साल पहले 11.16 फीसदी थी. उपभोक्ता महंगाई दर का यह आंकड़ा जनवरी 2012 में इस तरह के आंकड़े जुटाने का कार्यक्रम शुरू करने के बाद से सर्वाधिक निचला स्तर है. लगातार चौथे महीने इसमें गिरावट रही है. अक्टूबर 2014 में यह दर 5.52 फीसदी थी.

Advertisement

शहरी क्षेत्रों में उपभोक्ता महंगाई दर नवंबर में 4.69 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्रों में 4.09 फीसदी रही. उपभोक्ता खाद्य महंगाई दर 3.14 फीसदी रही, जो अक्टूबर में 5.59 फीसदी थी. इस बीच ताजा औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के मुताबिक अक्टूबर 2014 में औद्योगिक उत्पादन में 4.2 फीसदी गिरावट दर्ज की गई. एक साल पहले समान अवधि में भी 1.2 फीसदी गिरावट दर्ज की गई थी.

सीएसओ द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक सितंबर 2014 में औद्योगिक उत्पादन 2.5 फीसदी बढ़ा था. अगस्त 2014 में यह 0.4 फीसदी बढ़ा था और जुलाई यह 0.5 फीसदी बढ़ा था. अप्रैल-अक्टूबर की समग्र अवधि के लिए औद्योगिक उत्पादन 1.9 फीसदी बढ़ा, जबकि एक साल पहले समान अवधि के लिए यह दर 0.2 फीसदी था.

- इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement