शीना बोरा केस में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व पति संजीव खन्ना को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. चार साल पहले संजीव खन्ना ने खुद कलकत्ता क्रिकेट एंड फुटबॉल क्लब को लिखित में सूचना दी थी कि वह रीनू नाम की महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में हैं.
संजीव के नाम पर लिया हुआ था मोबाइल नंबर
आज तक ने ही यह सवाल उठाया था कि क्या संजीव खन्ना ने अपनी लिव इन पार्टनर से इस हत्या के बारे में झूठ बोला? इस महिला का मोबाइल नंबर संजीव खन्ना
के नाम और उनके घर के पते पर रजिस्टर्ड था.
क्लब की सुविधाओं का लाभ लेती थी लिव इन पार्टनर
रीनू क्लब में बहुत बार संजीव के साथ देखी जाती थीं और वह क्लब में मौजूद सुविधाओं का भी लाभ लेती थीं. क्लब ने संजीव से सवाल भी किया था कि जब रीनूउसके परिवार की सदस्य नहीं है, सिर्फ मेहमान है तो उसे क्लब की सुविधाओं का फायदा क्यों दिया जाए?
संजीव ने दिया था लिखित जवाब
इसके बाद ही संजीव ने लिखित में क्लब को सूचित किया था कि रीनू उसकी लिव इन पार्टनर है इसीलिए उसे उनके परिवार की सदस्य की तरह ही क्लब की सुविधाएं मिलनी चाहिए.
aajtak.in