इंडोनेशिया ने खोली पहली स्टेट हिन्दू यूनिवर्सिटी, मिलेगा हिन्दुत्व के पहलुओं को जानने का मौका

ये यूनिवर्सिटी भारत और इंडोनेशिया में अनेकता में एकता सिद्धांत की मजबूती की पहचान है, जहां हम मानते हैं कि हर कोई समग्र विकास में योगदान दे सकता है.

Advertisement
यूनिवर्सिटी बाली के देनपसार में खोली गई है यूनिवर्सिटी बाली के देनपसार में खोली गई है

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

  • यूनिवर्सिटी का नाम इंडोनेशिया के जानेमाने नेता रहे सुग्रीव के नाम पर है
  • पहले इस यूनिवर्सिटी को स्टेट हिन्दू धर्म संस्थान के तौर पर जाना जाता था

इंडोनेशिया ने देश में पहली हिन्दू यूनिवर्सिटी खोली है. ये यूनिवर्सिटी बाली के देनपसार में स्थित है. 31 जनवरी 2020 को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने नई यूनिवर्सिटी के लिए आदेश पर हस्ताक्षर किए. ये यूनिवर्सिटी आई गुस्ती बागुस सुग्रीव के नाम पर है. सुग्रीव इंडोनेशिया की जानीमानी हस्ती रहे हैं. उनका धार्मिक, शिक्षा सेक्टर और सामुदायिक गतिविधियों में नेता के तौर पर बहुत नाम रहा है.  

Advertisement

पहले इस यूनिवर्सिटी को स्टेट हिन्दू धर्म संस्थान के तौर पर जाना जाता था. विडोडो प्रशासन के मुताबिक इसे यूनिवर्सिटी का दर्जा सुग्रीव के देश के प्रति समर्पण और हिन्दुत्व के मूल्यों को समझने में दिए योगदान को देखते हुए लिया गया. सुग्रीव ने मुस्लिम बाहुल्य देश में सभ्यता की जड़ों पर जागरूकता जगाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई.  

ये भी पढ़ें-दिल्ली की जनता ने आजतक पर बनाया अपना मेनिफेस्टो, ये हैं 10 सबसे बड़े मुद्दे

भारत में इंडोनेशिया के राजदूत सिद्धार्थो आर सूर्योदिपुरो ने इंडिया टुडे को बताया, 'ये यूनिवर्सिटी भारत और इंडोनेशिया में 'अनेकता में एकता' सिद्धांत की मजबूती की पहचान है, जहां हम मानते हैं कि हर कोई समग्र विकास में योगदान दे सकता है.'  इंडोनेशिया के धार्मिक नेता सुग्रीव का 22 नवंबर 1973 को निधन हुआ था. उनका नाम रामायण के प्रसिद्ध पात्र सुग्रीव पर था.

सोमवार को ब्रॉडकास्ट प्रेस ने IHDN देनपसार के रेक्टर, आई गुस्ती नगृह सुदीयाना को ये कहते उद्धृत किया- 'IHDN देनपसार का सारा अकादमिक समुदाय आई गुस्ती बागुस सुग्रीव देनसपार हिन्दू यूनिवर्सिटी से संबंधित आदेश के लिए राष्ट्रपति जोको विडोडो का आभार जताता है जिस पर उन्होंने शुक्रवार को हस्ताक्षर किए.'

Advertisement

ये भी पढ़ें-लोकसभा में गृह मंत्रालय का जवाब- देशभर में NRC लागू करने का फैसला अभी नहीं

भारत और इंडोनेशिया के बीच मजबूत रिश्ते रहे हैं. इस यूनिवर्सिटी से भारत के छात्रों को यहां पढ़ाए जाने वाले हिन्दुत्व के पहलुओं को जानने का मौका मिलेगा. इसी तरह 'स्टेट हिन्दू यूनिर्सिटी (UHN) आई गुस्ती बागुस सुग्रीव' के छात्र भारत जा सकेंगे.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement