नवाज शरीफ बोले- पठानकोट हमले से भारत-PAK शांति प्रक्रिया पर पड़ा असर

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले से दोनों देशों के बीच वार्ता प्रक्रिया पर असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि सब कुछ सही चल रहा था, पर इस हमले दोहराया कि पाकिस्तान अपनी सरजमीं का इस्तेमाल किसी भी दूसरे देश के खिलाफ नहीं होने देगा.

Advertisement
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ

विकास वशिष्ठ

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले से दोनों देशों के बीच वार्ता प्रक्रिया पर असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि सब कुछ सही चल रहा था, पर इस हमले दोहराया कि पाकिस्तान अपनी सरजमीं का इस्तेमाल किसी भी दूसरे देश के खिलाफ नहीं होने देगा.

शरीफ ने ये बातें दुनिया न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहीं. पठानकोट एयरबेस पर तड़के 2 जनवरी को हमला हुआ था. इस हमले में सात जवान शहीद हो गए थे. 35 घंटे से ज्यादा चली मुठभेड़ में स सुरक्षाबलों ने छह आतंकी मार गिराए थे. भारत इस हमले के सबूत पाकिस्तान को सौंप चुका है, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की.

 PAK में 2013 से ज्यादा अमन है
पाकिस्तान में आतंकवाद पर पूछे एक सवाल के जवाब में शरीफ ने कहा कि मुल्क में 2013 के मुकाबले कहीं ज्यादा अमन है. उन्होंने नेशनल एक्शन प्लान (NAP) के भी कई पॉइंट लागू करने पर जोर दिया.

Advertisement

एक ही सूरत में होगी बात- जांच करे
सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार ने साफ कह दिया है कि दोनों मुल्कों के बीच बातचीत अब एक ही सूरत में होगी. पाकिस्तान पहले पठानकोट हमले की निष्पक्ष जांच करे और इसके गुनहगारों को भारत को सौंपे. भारत पाकिस्तान विदेश सचिव स्तरीय वार् ता 15 जनवरी को होनी थी, लेकिन इससे ठीक पहले पठानकोट एयरबेस पर हमला हो गया, जिस कारण वार्ता टल गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement