एप्लीकेशन एक, काम अनेक

क्या कभी ऐसा हुआ है कि आप दवाई की दुकान खोज रहे हों और बहुत मुश्किल से मिली हो या फिर ATM को ढूंढने में पसीने छूट गए हो. आप के लिए एक अच्छी खबर है. 'indiaonline.in' ने आपकी ऐसी हर वो मुश्किल आसान कर दी है जिनसे आपको दो-चार होना पड़ता है.

Advertisement
indiaonline.in [File Photo] indiaonline.in [File Photo]

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2015,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

क्या कभी ऐसा हुआ है कि आप दवाई की दुकान खोज रहे हों और बहुत मुश्किल से मिली हो या फिर ATM को ढूंढने में पसीने छूट गए हो. आप के लिए एक अच्छी खबर है. 'indiaonline.in' ने आपकी ऐसी हर वो मुश्किल आसान कर दी है जिनसे आपको दो-चार होना पड़ता है.

'indiaonline.in' ऑनलाइन ही आपके आस-पास की हर ऐसी चीज का सटीक पता लगा सकते है जो आपकी जिन्दगी से सीधे जुडी है. आप होटल, ATM, डॉक्टर, रेस्टोरेंट, टैक्सी, हॉस्पिटल का सटीक पता जान सकते है.

Advertisement

सबसे अच्छी बात ये है कि 'indiaonline.in' का मोबाइल एप्लीकेशन भी मौजूद है. 250 से भी अधिक अखबारों की खबरों के अपडेट भी आपको लगातार आसानी से  मिल सकता है. आप इस मोबाइल एप्लीकेशन से जोक्स, गेम का भी आनंद भी उठा सकते है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement