80 सालों से रोज 1 किलो मिट्टी खाती हैं और फिर भी हैं बिलकुल फिट

बच्चों को अक्सर आपने मिट्टी खाते देखा होगा. लेकिन 90 साल का कोई इंसान आपसे कहे कि रोज 1 किलो मिट्टी खाए उसे चैन नहीं मिलता, तो आपका कैसा रिएक्शन होगा? बात तो चौंकने वाली ही है, लेकिन सच है.

Advertisement
यह महिला 80 साल से राेज खाती है मिट्टी यह महिला 80 साल से राेज खाती है मिट्टी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2015,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

बच्चों को अक्सर आपने मिट्टी खाते देखा होगा. लेकिन 90 साल का कोई इंसान आपसे कहे कि रोज 1 किलो मिट्टी खाए बिना उसे चैन नहीं मिलता, तो आपका कैसा रिएक्शन होगा? बात तो चौंकने वाली ही है, लेकिन सच है. उत्तरप्रदेश के शाहजहां जिले के काजरी नूरपुर गांव में रहने वाली 92 वर्षीया सुदामा देवी इसकी जीती जागती मिसाल हैं.

Advertisement

सुदामा देवी बताती हैं कि उन्होंने 10 साल की उम्र में सहेलियों के कहने पर मजाक-मजाक में मिट्टी खाना शुरू किया था. मतलब यह कारनामा वो पिछले करीब 80 सालों से भी ज्यादा समय से करती आ रही हैं. ताज्जुब की बात यह है कि इतने सालों से बिना किसी नुकसान के वो मिट्टी को पचा भी रही हैं. शौक का तो पूछिए ही मत. उनका कहना है कि वो सूखी मिट्टी खाने से पहले थोड़ी मिट्टी एक ग्लास पानी मिलाकर पीती हैं. इसके अलावा संतरे आदि से भी सूखी मिट्टी लगा लगा कर खाती हैं.

उनके पति कृष्ण कुमार से उनके कुल 10 बच्चे भी हुए (7 लड़के और 3 लड़कियां). लेकिन उनमें से फिलहाल 3 लड़के और 1 लड़की ही जीवित हैं. डॉक्टर उन्हें पूरी तरह फिट बताते हैं और खुद सुदामा देवी को भी अपने इस शौक से कोई परेशानी नहीं है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement