इंचियोन में चल रहे एशियन गेम्स में भारतीय निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है. अभिनव बिंद्रा ने 10 मीटर एयर राइफल टीम इंवेंट में जीता है. उन्होंने व्यक्तिगत स्पर्धा में भी फाइनल में जगह बनाई है. इस बीच, खबर है कि अभिनव ने रिटायरमेंट का अपना प्लान टाल दिया है.
बिंद्रा ने सोमवार को ऐलान किया था कि वो निशानेबाजी से संन्यास ले लेंगे. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था,
अभिनव बिंद्रा, रवि कुमार और संजीव राजपूत की टीम ने मंगलवार को 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. उन्होंने क्वालीफिकेशन में पांचवें बेस्ट स्कोर के साथ आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाई. भारतीय टीम 1863 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही. चीन ने 1886.4 अंक हासिल कर गोल्ड और दक्षिण कोरिया ने 1867.6 अंकों के साथ सिल्वर मेडल जीता.
बिंद्रा के 625.4 अंक रहे जबकि रवि कुमार ने 618.9 और अनुभवी संजीव राजपूत ने 618.7 अंक का स्कोर बनाया. अभिनव ने 10 मीटर एयर राइफल की व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में भी जगह बना ली है.
भारतीय निशानेबाजी टीम के मैनेजर वरिंदर ढल ने 'आज तक' से खास बातचीत में कहा कि अभिनव बिंद्रा रियो ओलंपिक में भी हिस्सा लेंगे. हालांकि, इंचियोन एशियन गेम्स उनके लिए आखिरी एशियाड होगा. गौरतलब है कि अगले ओलंपिक गेम्स रियो में 2016 में होंगे.
बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलंपिक की 10 मी एयर राइफल स्पर्धा में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीता था. भारतीय निशानेबाज इंचियोन में भी ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों की कामयाबी को दोहराने की उम्मीद लगाए हैं जिसमें उन्होंने चार गोल्ड सहित 17 मेडल जीते थे.
aajtak.in