नोटबंदी के बाद से लगातार खबरें आ रही थीं कि बांग्लादेश के रास्ते 2000 और 500 के जाली नोट भेजे जा रहे हैं. बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ओर से राज्य सभा में अपने लिखित जवाब में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय अर्धसैनिक बलों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने नोटबंदी के बाद बॉर्डर राज्यों से 2000 और 500 के 6.2 करोड़ के जाली नोट जब्त किए हैं.
लिखित जवाब में दिऐ आंकड़ों के मुताबिक, बीएसएफ ने 7 लाख 56 हज़ार रुपये के 2000 और 500 के जाली नोट अलग अलग सीमाओं से जब्त किए हैं. वहीं NIA ने 4 करोड़ 53 लाख रुपये के 2000 और 500 के जाली नोट पकडे हैं. NIA और BSF के अलावा NCRB ने भी नोट बंदी के बाद 2000 और 500 के 1 करोड़ 62 लाख रुपये के जाली नोट पकडे हैं.
गृह मंत्रालय के मुताबिक, जाली भारतीय नोटों के स्रोतों की विस्तृत जांच की जा रही है. राज्य सभा में गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आनन्द शर्मा और जया बच्चन के सवालों का जवाब देते हुऐ कहा कि अभी हाई क़्वालिटी नोट सीमा पार से नहीं आ पा रहे हैं. किसी भी तरीके से कोई भी 2000 के नोट को कॉपी नहीं कर सकता हैं. गृह मंत्रालय इसके लिए काम कर रहा है, कि सीमा पार से नकली नोट न आ सके इसके लिए सुरक्षा एजेंसियां कड़ा कदम उठा रही हैं.
उधर आनंद शर्मा ने राज्य सभा में कहाकि 2000 के नए नोट के 11 में से 7 सिक्योरिटी फ़ीचर कॉपी हो जा रहे हैं. वहीं, गृह राज्य मंत्री ने जवाब दिया कि अभी तक एक भी सिक्योरिटी फ़ीचर कॉपी नहीं हुए हैं.
जितेंद्र बहादुर सिंह