तत्काल टिकट बुकिंग में रेलवे ने फिर किया बदलाव, 15 जून से लागू होगा नया नियम

तत्काल टिकट बुकिंग के समय को लेकर रेलवे ने एक बार फिर कुछ बदलाव किए हैं. यात्रियों की मुश्किलों और सर्वर पर बढ़ते दबाव को देखते हुए टिकट बुकिंग के समय में बदलाव करने के फैसले को एक जुलाई से लागू करने के बजाय इसे अब 15 जून यानी आज से ही लागू करने की योजना है.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2015,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

तत्काल टिकट बुकिंग के समय को लेकर रेलवे ने एक बार फिर कुछ बदलाव किए हैं. यात्रियों की मुश्किलों और सर्वर पर बढ़ते दबाव को देखते हुए टिकट बुकिंग के समय में बदलाव करने के फैसले को एक जुलाई से लागू करने के बजाय इसे अब 15 जून यानी आज से ही लागू करने की योजना है.

रेलवे के एक वरिष्ठ बताया, 'पहले इस नियम को एक जुलाई से लागू किया जाना था लेकिन टिकट विंडो और वेबसाइट पर बढ़ती भीड़ के चलते अब इसे और जल्दी लागू किया जा रहा है. 15 जून से सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच सिर्फ एसी कोच में सीटें बुक करने की सुविधा मिलेगी, जबकि स्लीपर क्लास में टिकट के लिए 11 बजे से 12 बजे के बीच का समय तय किया गया है.'

Advertisement

उन्होंने कहा बताया कि फिलहाल हर घंटे IRCTC की वेबसाइट पर हर घंटे 10,000 से 12,000 टिकट तक बुक किए जाते हैं. एसी और नॉन एसी टिकट की बुकिंग समय अलग-अलग होने से टिकट विंडो और रेलवे की वेबसाइट पर भी दबाव कम होगा.

इस दौरान नहीं बुक होंगे टिकट
सभी प्रकार के टिकट एजेंटों (वाईटीएसके, आरटीएसके, आईआरसीटी एजेंटों इत्यादि) को अब सामान्य टिकटों की बुकिंग के पहले आधे घंटे यानी सुबह 8 बजे से 8.30 बजे तक और तत्काल श्रेणी में AC टिकटों की बुकिंग के समय सुबह 10 बजे से 10.30 बजे तथा नॉन AC के तत्काल टिकटों की बुकिंग के समय सुबह 11 से 11.30 बजे के बीच बुक कराने पर रोक रहेगी.

टिकट कैंसिल करने पर वापस होंगे पैसे
रेलवे ने तत्काल टिकट कैंसिल कराने वालों को आधा पैसा वापस देने का भी फैसला लिया है. अब तक तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर पैसे वापस नहीं मिलते थे. रेलवे की ये नई व्यवस्था एक जुलाई से लागू होगी. रेलवे के नियम टिकट विंडो के अलावा IRCTC की वेबसाइट पर भी लागू होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement