पाकिस्तानी होने का दावा करने वाले एक हैकर ने गानों की लोकप्रिय साइट Gaana.com को हैक करने का दावा करते हुए अपने फेसबुक पेज पर साइट का इस्तेमाल करने वाले एक करोड़ से अधिक लोगों का ब्योरा पोस्ट कर दिया है.
Gaana.com चलाने वाले टाइम्स इंटरनेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्यम गजवानी ने बाद में कंपनी के आईटी सिस्टम की कमियों को दूर करने के लिए हैकर को एक सौदे की पेशकश की.
इस हैकर का नाम मैक मैन दिया गया है जो पाकिस्तान के लाहौर में रहता है. उसने लिखा, 'मैं यहां इस बात की पुष्टि करना चाहता हूं कि Gaana.com को हैक करने के दौरान कोई वित्तीय सूचना हासिल नहीं की गई है. डाटाबेस इतना विशाल था कि मैंने उसके बारे में सोचा तक नहीं, न ही कोई सूचना खत्म की गई है न ही स्थानीय रूप से संग्रहित की गई है.
aajtak.in