इंडियन मोबाइल कांग्रेस की शुरुआत कल से, दुनिया भर की कंपनियां करेंगी तकनीक का प्रदर्शन

27 सितंबर सुबह 10.20 बजे कीनोट सेशन की शुरुआत होगी. इस दौरान आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी, वोडाफोन ग्रुप के सीईओ विटोरियो कोलाओ और भारती इंटरप्राइज के फाउंडर सुनील भारती मित्तल (वीडियो लिंक से) मौजूद रहेंगे.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

भारत में पहली बार इंडियन मोबाइल कांग्रेस का आयोजन किया जा रहा है. हालांकि यह इंटरनेशल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस से अलग है  जिसे जीएसएमए आयोजित कराती है. इंडियन मोबाइल कांग्रेस (IMC) के तहत 3 दिन की मोबाइल पर्दर्शनी लगाई जाएगी. इसका आयोजन सेल्यूलर ऑपरेशन असोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) करा रही है.

इसकी शुरुआत 27 सितंबर से होगी और इसके लिए दिल्ली के प्रगति मैदान को चुना गया है.

Advertisement

इंडियन मोबाइल कांग्रेस के लिए मोबाइल और टेलीकॉम कंपनियों ने हिस्सा लिया है और लगभग 300 प्रदर्शक होंगे. एक आम मोबाइल कस्टमर से लेकर बिजनेस के लिए भी यह मोबाइल कांग्रेस काफी महत्वपूर्ण है. आइए जानते हैं इसमें क्या होगा खास.

27 सितंबर सुबह 10.20 बजे कीनोट सेशन की शुरुआत होगी. इस दौरान आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी, वोडाफोन ग्रुप के सीईओ विटोरियो कोलाओ और भारती इंटरप्राइज के फाउंडर सुनील भारती मित्तल (वीडियो लिंक से) मौजूद रहेंगे.

दिल्ली में इंडियन मोबाइल कांग्रेस के दौरान टेलीकॉम कंपनियों के मुखिया स्टेज शेयर करेंगे. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक विटोरियो कोलाओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद होंगे. इसके अलावा दुनिया भर की कई बड़ी मोबाइल कंपनियों के अधिकारी मौजूद होंगे और यहां पैनल डिस्कशन सेशन भी होगा.

Advertisement

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में न सिर्फ मोबाइल और टेलीकॉम कंपनियों के अधिकारी होंगे बल्कि यहां रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन, टेलीकॉम मंत्री मनोज सिन्हा, इनफॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी मंत्री रविशंकर प्रसाद और टेलीकॉम सेक्रेटरी अरूना सुंदरराजन मौजूद रहेंगे जो खास कार्यक्रम में स्पीच देंगे. इंडियन मोबाइल कांग्रेस की वेबसाइट के मुताबिक इस इवेंट में 100 से ज्यादा स्पीकर 28 सेशन और 5,000 लोग शामिल होंगे.  

तीन दिन के इस इवेंट में नोकिया, गगूल, फेसबुक, हुआवे, क्वॉल्कॉम, स्प्रेडट्रम और मीडियाटेक जैसी कंपनियां हिस्सा लेंगी. इस दौरान कंपनियां अपनी टेक्नॉलॉजी और स्मार्टफोन्स पेश करेंगी और इसका डेमोंस्ट्रेशन देंगी.

इंडियन मोबाइल कांग्रेस में इसरो भी हिस्सा ले रही है. इसरो द्वारा बनाया गया नेविगेशन सैटेलाइट जिसका डेवेलपमेंट अभी भी किया जा रहा है इसे दिखाया जाएगा. स्पेस एजेंसी इसके लिए NavIC के साथ मिल सकत काम कर रही है.  

इंडियन मोबाइल कांग्रेस में इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर ज्यादा जोर दिया जाएगा. इसके अलावा 5G टेक्नॉलॉजी सहित कुछ नोकिया अपनी नई टेक्नॉलॉजी का भी प्रदर्शन करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement