इस भारतीय शख्स ने Tata Nano को बना दिया सेल्फ ड्राइविंग कार!

इस भारतीय शख्स ने टाटा नैनो को सेल्फ ड्राइविंग कार में तब्दील करने का दावा किया है. जानिए कैसे काम करता है यह सिस्टम.

Advertisement
क्या यह सेल्फ ड्राइविंग कार भारत सफल हो पाएगी. क्या यह सेल्फ ड्राइविंग कार भारत सफल हो पाएगी.

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 29 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

एप्पल और गूगल सहित दुनिया की कई बड़ी टेक्नॉलोजी कंपनियां सेल्फ ड्राइविंग कार डेवलप करने में लगी हुई हैं. हालांकि अभी तक बाजार में ऐसी कार मिलना नामुमकिन है. लेकिन भारत में एक शख्स दुनिया की सबसे सस्ती कार मानी जानी वाली टाटा नैनो को सेल्फ ड्राइविंग कार में तब्दील करने का दावा किया है.

YouTube पर रौशे रोबोट ब्लॉग ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में डॉ. रौशे जॉन हैं जो यह बता रहे हैं कि कई साल पहले एयरपोर्ट से घर तक टैक्सी के सफर के दौरान उन्होंने सेल्फ ड्राइविंग कार बनाने की सोची थी. उन्होंने बताया कि प्लेन से थकान भरे सफर से आने के बाद उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि उनसे ज्यादा थका हुआ उनका टैक्सी ड्राइवर है. इस वजह से उन्होंने ड्राइवर से खुद टैक्सी चलाने की बात कही क्योंकि उन्हें डर था कि ड्राइवर नींद में ऐक्सिडेंट ना कर दे.

Advertisement

खास बात यह है कि उन्होंने सेल्फ ड्राइविंग कार बनाने के लिए टाटा नैनो को सस्ती कार होने की वजह से नहीं बल्कि उसके इंजन सेटअप बैक में होने की वजह से सेलेक्ट किया. इससे उन्हें कार के फ्रंट में सेंसर लगाने में आसानी हुई.

उन्होंने अपनी छोटी टीम की मदद से सेल्फ ड्राइविंग सिस्टम की इफिशिएंसी और रिस्पॉन्स को मोनिटर करने के लिए कैमरा सेटअप किया है. इस टीम का दावा है कि सेल्फ ड्राइविंग के लिए उनके द्वारा बनया गया सेटअप किसी दूसरी कार में महज एक से दो घंटों में लगाया जा सकता है.

वीडियो में देखें कैसे काम करती है यह सेल्फ ड्राइविंग कार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement