न्यूजीलैंड से लौटेंगे भारत के उच्चायुक्त रवि थापर, लगा प्रताड़ना का आरोप

न्यूजीलैंड में भारत के उच्चायुक्त रवि थापर और उनकी पत्नी शर्मीला थापर पर अपने घर में भोजन बनाने वाले को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. इस आरोप के बाद उन्हें न्यूजीलैंड छोड़ना होगा.

Advertisement
रवि थापर और उनकी पत्नी शर्मीला थापर रवि थापर और उनकी पत्नी शर्मीला थापर

aajtak.in

  • मलबर्न,
  • 27 जून 2015,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

न्यूजीलैंड में भारत के उच्चायुक्त रवि थापर और उनकी पत्नी शर्मीला थापर पर अपने घर में भोजन बनाने वाले को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. इस आरोप के बाद उन्हें न्यूजीलैंड छोड़ना होगा.

रसोइए ने लगाया था आरोप
पुलिस ने बताया कि मई में स्टाफ मेंबर में शामिल एक भारतीय रसोइए ने आरोप लगाया था कि थापर की पत्नी ने उसे बंधक बनाकर मारपीट की. थापर व उनकी पत्नी पर रसोइए को शारीरिक तौर पर यातनाएं देने और हमले की धमकी देने का भी आरोप लगा है.

Advertisement

गुलाम की तरह रखा गया
नौकर गंभीर हालत में पुलिस को मिला था और सूत्रों के मुताबिक उसने बताया है कि उसे गुलाम की तरह रखा गया था. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित आरोपियों के खिलाफ कोई आरोप लगाना नहीं चाहता है. वह अब अपने घर जाकर खुश है और सुरक्षित है.

भारत लौट रहे हैं उच्चायुक्त
न्यूजीलैंड पुलिस ने विदेश मंत्रालय से पूरे मामले में संपर्क किया है. न्यूजीलैंड सरकार के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि उच्चायुक्त भारत लौट रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement