40 सरकारी कंपनियों को बेचेगी सरकार! नीति आयोग ने सौंपी लिस्‍ट

प्रधानमंत्री कार्यालय के कहने पर नीति आयोग उन खस्ताहाल सरकारी कंपनियों के बारे में रिपोर्ट तैयार कर रहा है जिनमें  विनिवेश किए जाने की जरूरत है.

Advertisement
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत

रणविजय सिंह / खुशदीप सहगल / बालकृष्ण

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

विनिवेश की दिशा में केंद्र सरकार की ओर से बड़ा कदम उठाने की तैयारी है. सरकार के कहने पर नीति आयोग अब खस्ताहाल सरकारी कंपनियों की ऐसी सूची तैयार कर रहा है जिन्हें आने वाले दिनों में बेचा जाएगा. नीति आयोग पहले ही ऐसी 40 सरकारी कंपनियों की लिस्ट सरकार को दे चुका है. नीति आयोग की इन कंपनियों के बारे में सलाह है कि सरकार को इनमें अपनी हिस्सेदारी कम करनी चाहिए यानी इनका विनिवेश किया जाना चाहिए.

Advertisement

प्रधानमंत्री कार्यालय के कहने पर नीति आयोग उन खस्ताहाल सरकारी कंपनियों के बारे में रिपोर्ट तैयार कर रहा है जिनमें  विनिवेश किए जाने की जरूरत है. नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने बताया कि 40 कंपनियों की लिस्ट सरकार को सौंपी जा चुकी है और डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट(DIPAM)  उन पर काम कर रहा है. अमिताभ कांत के मुताबिक विनिवेश करने लायक कंपनियों की 4 लिस्ट पहले ही सरकार को भेजी जा चुकी है. पांचवीं लिस्ट पर काम चल रहा है. छठी और  सातवीं  लिस्ट लाने की भी तैयारी है.

बता दें कि 2017-18 के बजट में सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी बेचकर 72,500 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा गया है.

पंजाब नेशनल बैंक में घोटाले के बाद की स्थिति और सरकारी बैंकों के एनपीए के संबंध में पूछे जाने पर अमिताभ कांत ने कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार किया. जब उनसे पूछा गया कि लगातार घोटालों की वजह से यह मांग उठ रही है कि सरकारी बैंकों का निजीकरण कर देना चाहिए तो उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब वो नहीं दे सकते क्योंकि इसके बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है.

Advertisement

अमिताभ कांत ने कहा कि नीति आयोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कृषि लैंड रिकॉर्ड और हेल्थ केयर में इस्तेमाल करने के बारे में रिपोर्ट तैयार कर रहा है ताकि सरकार की योजनाओं और नीतियों में इनका फायदा उठाया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement