भारत सरकार जल्द लॉन्च करेगी UMANG एप, सरकारी काम कराना होगा आसान

भारत में किसी भी सरकारी काम कराने के लिए दफ्तरों के काफी चक्कर लगाने होते हैं. इससे निजात दिलाने के लिए भारत सरकार जल्द ही UMANG एप लॉन्च करने की तैयारी में है.

Advertisement
एक ही एप में मिलेंगी 200 सर्विसेज एक ही एप में मिलेंगी 200 सर्विसेज

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

भारत सरकार 'डिजिटल इंडिया' के तहत एक खास एप पर काम कर रही है. इस एप के जरिए 200 पब्लिक सर्विसेज की सुविधा मिलेगी. यानी इसके तहत लोगों को पासपोर्ट सेवा से लेकर इनकम टैक्स, रेलवे टिकट बुकिंग और बिल पेमेंट जैसी सुविधाएं आसानी से मिल पाएंगी.

सरकार ने इस एप का नाम UMANG ( यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू ऐज गवर्मेंट) रखा है. इस एप में कई सेक्शन होंगे जिनके जरिए लोग घर बैठे सरकारी काम करा सकेंगे.

Advertisement

आपको बता दें कि इस एप को कम्यूनिकेशन और इनफॉर्मेशन टेक्नॉलोजी के नेशनल गवर्नेंस डिविजन यानी NeGD) के तहत डेवलप किया जा रहा है. फिलहाल इसे जारी करने के लिए पार्टनर एजेंसी ढूंढी जा रही है.

एनईजीडी के एक अधिकारी के अनुसार, सभी लोग स्मार्टफोन और इंटरनेट यूज कर रहे हैं. इसलिए हम नागरिकों के लिए हर जगह सर्विस पहुंचाना चाहते हैं.

सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने से मिलेगी निजात
इस एप के आने के बाद उम्मीद है कि लोगों को अपने काम कराने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी. इस एप में 13 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है ताकि यह ज्यादा से ज्यादा लोगों के काम आ सके.

एक एप्स में समाहित होंगी ये तमाम सर्विसेज
नेशनला स्कॉलरशिप, महिला सुरक्षा (निर्भया), हेल्थकेयर एप्लिकेशन, क्राइल और क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क, पासपोर्ट सेवा, इनकम टैक्स, स्टेट बोर्ड और सीबीएसई, ई-म्यूनिसिपैलिटी, आईआरसीटीसी, यूटिलिटी बिल पेमेंट, कॉमर्शियल टैक्स, पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम, ई-कोर्ट, लैंड रिकॉर्ड और पीएफ एनपीएफ.

Advertisement

ये एप लॉन्च कब होगा इसकी जानकारी नहीं है. 8 महीने से यह पाइपलाइन में है तो उम्मीद है सरकार इसे जल्द ही लॉन्च कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement