यमन: आतंकी हमले के बाद भारतीय एंबेसी बंद, फादर टॉम अभी तक लापता

यमन के अदन से फादर टॉम उजुनालिल (57) यमन के अदन से लापता हैं. बंगलुरु के रहने वाले फादर टॉम को ढूंढने की कोश‍िश जारी है, लेकिन विदेश मंत्रालय अभी तक उनके बारे में कुछ पता नहीं लगा पाया है.

Advertisement
विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि लापता भारतीय को ढूंढने की कोश‍िश जारी है विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि लापता भारतीय को ढूंढने की कोश‍िश जारी है

रोहित गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि ऑपरेशन राहत के बाद यमन में भारतीय एंबेसी को बंद कर दिया गया है, लेकिन किडनैप किए गए भारतीय की तलाश जारी है.

यमन में लापता भारतीय फादर टॉम का कोई सुराग नहीं
यमन के अदन से फादर टॉम उजुनालिल (57) यमन के अदन से लापता हैं. बंगलुरु के रहने वाले फादर टॉम को ढूंढने की कोश‍िश जारी है, लेकिन विदेश मंत्रालय अभी तक उनके बारे में कुछ पता नहीं लगा पाया है.

Advertisement

आतंकी हमले में मारे गए चार भारतीय
यमन में शुक्रवार को एक ओल्ड हेम होम पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें चार भारतीयों समेत 16 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले के पीछे आतंकी संगठन आईएस या अल कायदा का हाथ माना जा रहा है. इस हमले के बाद से ही फादर टॉम लापता हैं.

सुषमा ने भारतीयों से की लौटने की अपील
यमन के अदन शहर में चार भारतीय महिलाओं की मौत के बाद सुषमा स्वराज ने ‘खतरनाक क्षेत्रों’ में रहने वाले सभी भारतीयों से अपील की कि वे अपने घर लौट आएं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं ऐसे खतरनाक क्षेत्र में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों से अपील करती हूं कि कृपया भारत लौट आएं.’ उन्होंने कहा कि यमन में रहने वाली नर्सों ने सरकार की सलाह की अनदेखी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement