भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील अब बाइक और कार भी ऑनलाइन बेचेगी. इसके लिए
कंपनी ने महिंद्रा, हीरो मोटोकाॅर्प व पियाजियो जैसी वाहन कंपनियों से
करार किया है.
स्नैपडील के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट टोनी नवीन ने संवाददाताओं को बताया, 'हमने अपने प्लैटफॉर्म के जरिए बाइक बेचीं और ग्राहकों से अच्छे फीडबैक भी मिले. स्नैपडील मोटर्स के जरिए ग्राहक ई-कॉमर्स से ज्यादा फायदा उठा सकेंगे. इसके अलावा कंपनी कार और बाइक खरीदने के लिए लोन भी मुहैया कराएगी.'
यह भी पढ़ें: आधे स्मार्टफोन में नहीं यूज होता 3G इंटरनेट
उन्होंने उम्मीद जताई है कि आटोमोबाइल सेग्मेंट के लिए उनके प्लेटफार्म के जरिए होने वाला कारोबार अगले दो साल में लगभग 13000 करोड़ रुपये हो जाएगा.
स्नैपडील मोटर्स वेब, मोबाइल और एप प्लेटफार्म के जरिए उपलब्ध होगा. गौरतलब है कि हीरो मोटोकार्प और पियाजियो पहले ही इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं जबकि महिंद्रा, सुजुकी मोटरसाइकिल्स और डैटसन जल्द ही उपलब्ध होंगे.
मुन्ज़िर अहमद