टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना

विराट कोहली के नेतृत्व में 18 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम 4 दिसंबर से शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए शनिवार तड़के ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई.

Advertisement
Virat kohli Virat kohli

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 22 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

विराट कोहली के नेतृत्व में 18 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम 4 दिसंबर से शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शनिवार तड़के ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई. विराट बोले- ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराएंगे  

अंगूठे की चोट से पीड़ित कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि धोनी दूसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं. नमन ओझा को सुरक्षित विकेटकीपर के तौर पर रखा गया है. अगर धोनी फिट हो गए तो वह वापस लौट आएंगे.

Advertisement

भारतीय टीम 24 नवंबर को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी. इसके बाद मेहमान टीम 28-से 29 नवंबर के बीच एक और अभ्यास मैच खेलेगी. पहला टेस्ट मैच 4 से 8 दिसंबर के बीच होगा, जबकि दूसरा टेस्ट एडिलेड में 12 से 16 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 से 30 दिसंबर और चौथा टेस्ट सिडनी में 3 से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा.

टेस्ट श्रृंखला के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच त्रिकोणीय वनडे श्रृंखला होगी. वनडे सीरीज 16 जनवरी से शुरू होगी और 1 फरवरी को समाप्त हो जाएगी.

टीम: महेन्द्र सिंह धोनी, विराट कोहली, शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रिद्धिमान साहा, नमन ओझा, रविचंद्रन अश्विन, कर्ण शर्मा, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, वरुण एरोन.

Advertisement

(इनपुट भाषा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement