सलमान खान हिट एंड रन मामले में 13 साल बाद आए फैसले ने यह साबित कर दिया है कि भारत में न्याय तो मिलता है लेकिन इसके लिए दशकों तक अदालत और कचहरी के चक्कर काटने होते हैं.यही कारण है कि भारत में ज्यादातर व्यक्ति थाने या अदालत में केस दर्ज कराने से डरते हैं.
सौजन्य: NEWS FLICKS
aajtak.in