सचिन ने दक्ष‍िण अफ्रीका के इस बॉलर से सतर्क रहने की दी नसीहत...

भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को कहा कि प्रतिभाशाली भारतीय बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर को अच्छे से खेलना होगा.

Advertisement
सचिन की सलाह टीम इंडिया के लिए बड़े काम की हो सकती है सचिन की सलाह टीम इंडिया के लिए बड़े काम की हो सकती है

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 25 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को कहा कि प्रतिभाशाली भारतीय बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर को अच्छे से खेलना होगा.

ताहिर को दक्षिण अफ्रीका टीम में नौ महीनों के अंतराल के बाद बुलाया गया है और वह टीम के बेहतरीन गेंदबाज हैं.

टीम इंडिया 2 अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के साथ एक घरेलू सीरीज खेलने जा रही है. इस सीरीज में तीन T-20, पांच एकदिवसीय और चार टेस्ट मैच खेले जाने हैं. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम दिल्ली में 29 सितम्बर से T20 के अभ्यास मैच के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत करेगी.

Advertisement

तेंदुलकर ने एक कार्यक्रम के दौरान मुंबई में संवाददाताओं को बताया, 'अब्राहम डिविलियर्स और हाशिम अमला बेहतरीन खिलाड़ी हैं और डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल को कैसे भूल सकते हैं?'

दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, 'भारतीय टीम को ताहिर के खिलाफ अच्छे से खेलना होगा. अगर संभव हुआ, तो वह टॉप गेंदबाजों में से एक हो सकते हैं.'

तेंदुलकर ने भारतीय टीम की प्रशंसा करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि भारतीय टीम बेहतरीन है. खिलाड़ियों के बारे में बहुत कुछ कहा जाता है, लेकिन मैं उन्हें करीब से जानता हूं और जब क्रिकेट की बात आती है, तो इसमें कोई शॉर्टकट नहीं है.'

भारत रत्न विजेता ने कहा, 'तीन T20 और पांच एकदिवसीय मैचों के अलावा मैं विशेष तौर पर टेस्ट सीरीज का इंतजार कर रहा हूं. यह काफी रोमांचक सीरीज होगी, फिर चाहे वो टी-20, एकदिवसीय हो या टेस्ट सीरीज और मैं इसका इंतजार कर रहा हूं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका की किसी भी ऐसी टीम के खिलाफ नहीं खेला, जो साधारण हो. वह हमेशा से ही एक मजबूत टीम रही है और इसमें अभी भी कोई अंतर नहीं है.'

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement