इंडियन आर्मी के जाबांज अफसर व लेफ्टिनेंट उमर फयाज की शहादत के बाद भारतीय सेना ने अपनी संवेदना जाहिर करते हुए एक वीडियो बनाया है. उन्होंने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किया है. उन्होंने इस वीडियो के मार्फत उमर फयाज की शहादत को सलाम किया है. भारतीय सेना ने उनकी एनडीए ट्रेनिंग की तस्वीरों का हवाला दिया है. वे कहते हैं कि सेना और कश्मीर को उन पर गर्व है.
गौरतलब है कि इंडियन आर्मी के जाबांज अफसर लेफ्टिनेंट उमर फयाज को आतंकवादियों ने उनकी पहली ही छुट्टी पर मार दिया. वे कश्मीर के शोपियां के रहने वाले थे. NDA की ट्रेनिंग पूरे करने के बाद वे राजपुताना राइफल्स का हिस्सा बने थे. वे राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी (NDA) की ट्रेनिंग पूरे करने के बाद अपने चचेरे भाई की शादी में शरीक होने के लिए कश्मीर (शोपियां) के अपने गांव आए हुए थे. आतंकवादियों ने उमर को उनके गांव से अगवा किया और हत्या कर दी. वे अभी सिर्फ 22 साल के थे. उनका गोलियों से छलनी शव बरामद किया गया. उनकी शहादत के बाद से सेना में खासा रोष है.
विष्णु नारायण