ओवैसी को सेना का जवाब- 'शहीदों का कोई धर्म नहीं होता, बयान देने वाले सेना को नहीं जानते'

उन्होंने साफ कहा कि हम सेना में किसी की शहादत को सांप्रदायिक रंग नहीं देते हैं, सेना में सभी एक समान हैं. जो देश के खिलाफ हथियार उठाता है वह ही आतंकी है.

Advertisement
ओवैसी को सेना का जवाब ओवैसी को सेना का जवाब

अश्विनी कुमार

  • जम्मू.,
  • 14 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में आतंकी हमलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जम्मू के सुंजवां में 6 और श्रीनगर में 1 जवान शहीद हुए थे. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जवानों के धर्म पर बयान दिया तो सेना की तरफ से एक कड़ा जवाब आया है. सेना ने साफ कहा है कि बयान देने वाले सेना को नहीं जानते हैं, शहीदों का कोई धर्म नहीं होता है.

Advertisement

उन्होंने साफ कहा कि हम सेना में किसी की शहादत को सांप्रदायिक रंग नहीं देते हैं, सेना में सभी एक समान हैं. जो देश के खिलाफ हथियार उठाता है वह ही आतंकी है. आपको बता दें कि सेना की ओर से ये बयान उस समय पर आया है जब ओवैसी ने कहा था कि जम्मू हमले में शहीद होने वाले 6 में से 5 जवान मुस्लिम हैं.

सेना की नॉर्थन कमांड के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू ने बुधवार को कहा कि इस वक्त दुश्मन पूरी तरह से परेशान है, क्योंकि वह बॉर्डर पर कुछ नहीं कर पा रहा है. इसलिए इस तरह अंदर घुसकर हमले कर रहा है.

उन्होंने कहा कि उरी हमले के बाद हमने करीब 364 करोड़ रुपए सेना के कैंपों की सुरक्षा पर खर्च किए हैं. हमारा लक्ष्य बॉर्डर पर घुसपैठ को रोकना है, जो भी घुसपैठ करता हुआ दिखा हमारा काम उसे मारना ही है. वहीं देश में रहकर जो आतंकियों की मदद कर रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार करना जरूरी है.

Advertisement

लेफ्टिनेंट जनरल देवराज ने बताया कि पिछलवे एक साल में हमने आतंकियों के आकाओं को मार दिया है, हम टॉप कमांडर को खत्म कर रहे हैं. जिस तरह से बुरहान वानी के बाद कश्मीर के युवा आतंकी संगठनों से जुड़ रहे हैं, उनके परिजनों को इससे बचने के लिए सेना की मदद करनी होगी. उन्होंने कहा कि एक आतंकी की जिंदगी सिर्फ 6 से 8 महीने की होती है, जिसका अतं बहुत बुरा होता है.

उन्होंने शहीदों पर उठ रहे राजनीतिक बयानबाजी का भी जवाब दिया. हमारे यहां सर्व धर्म स्थल के मंत्र का पालन होता है. मेजर आदित्य से जुड़े मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमारा इस घटना से मनोबल नहीं गिरा है. सरकार इस मुद्दे पर हमारे साथ है और मामला अभी कोर्ट में है.

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया 30 साल से कम उम्र के लोगों को अपनी ओर खिंचने में सफल हो रहा है. हम सुरक्षा के मसले पर कोई समझौता नहीं कर सकते हैं.

क्या था ओवैसी का बयान?

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू के सुंजवां आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले पर विवादित बयान दिया था. ओवैसी ने अपने दफ्तर में मीडिया से बातचीत में कहा कि आतंकी हमले में शहीद हुए छह जवानों में से पांच कश्मीरी मुस्लिम थे.

Advertisement

ओवैसी ने कहा कि जो लोग मुसलमानों को पाकिस्तान जाने के लिए कहते हैं या उन्हें पाकिस्तानी समझते हैं, उन्हें यह देखना चाहिए. ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की निंदा की और सत्तारूढ़ पीडीपी-बीजेपी गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दोनों मिलकर ड्रामा कर रहे हैं और बैठकर मलाई खा रहे हैं. बीजेपी ने इसे अलगाववादी बयान बताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement