बम की अफवाह के बाद पाकिस्तान में भारतीय मूल के अमेरिकी को विमान से उतारा

पिछले महीने मिस्र में आतंकवादियों द्वारा एक रूसी विमान को मार गिराये जाने और 13 नवंबर के पेरिस हमले के बाद एयरलाइंस पर खतरे का साया है. विमान के मार गिराये जाने से उसमें सवार सभी 224 यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि पेरिस में 13 नवंबर को आतंकवादियों ने 130 लोगों को मार डाला था.

Advertisement

लव रघुवंशी

  • इस्लामाबाद,
  • 28 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

कतर एयरवेज के विमान में शुक्रवार को बम होने की झूठी अफवाह फैलाने पर भारतीय मूल के एक अमेरिकी व्यक्ति को विमान से उतार दिया गया.
 
अधिकारियों ने बताया कि अजीत विजय जोशी ने दोहा के रास्ते वाशिंगटन जाने वाली उड़ान में बम होने का दावा किया, जिसके बाद विमान इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर उतरा. लेकिन जोशी का दावा झूठ निकला.
 
हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि बेनजीर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थानीय समयानुसार तड़के तीन बजे जोशी को उतार दिया गया.
 
अधिकारी ने कहा, 'कतर एयरवेज ने जोशी को चढ़ाने से इनकार कर दिया क्योंकि उसने बम होने की झूठी खबर दी थी.' उसे हवाई अड्डे पर अस्थायी रूप से हिरासत में रखा गया लेकिन विमान के यहां से रवाना होने के बाद उसे छोड़ दिया गया. विमान बाद में दोहा पहुंचा.
 
अधिकारी ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह व्यक्ति बाद में अमेरिका के लिए रवाना हुआ या नहीं.
 
पिछले महीने मिस्र में आतंकवादियों द्वारा एक रूसी विमान को मार गिराये जाने और 13 नवंबर के पेरिस हमले के बाद एयरलाइंस पर खतरे का साया है. विमान के मार गिराये जाने से उसमें सवार सभी 224 यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि पेरिस में 13 नवंबर को आतंकवादियों ने 130 लोगों को मार डाला था.
 
हाल के सप्ताहों में बम के डर को लेकर कई उड़ानों का मार्ग बदल दिया गया या उन्हें बीच रास्ते में उतार लिया गया.
 
इस सप्ताह पेशावर से दुबई जाने वाली पाकिस्तान की निजी शाहीन एयरलाइन में बम की अफवाह के चलते कई घंटे की देरी हुई.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement