बस्तर में माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में छत्तीसगढ़ पुलिस और भारतीय वायु सेना ने बदला लेने के लिए हवाई हमले करने की योजना बनाई है. इसके लिए दोनों ने संयुक्त अभ्यास भी किया है.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, एंटी नक्सल ऑपरेशन के एडिशनल डीजी आरके विज ने बताया कि माओवादियों ने अधिकतर MI-17s हेलिकॉप्टरों को निशाना बनाया, जिसमें कई जवान शहीद हुए और आम लोगों की भी जान गई, लेकिन अब तक सेना ने बदले की भावना से कार्रवाई नहीं की थी. हालांकि बदले की भावना से हमला करने के लिए हमारे सामने कानूनी बाध्यता कभी नहीं रही.
उन्होने कहा, 'हमने अभ्यास किया है. भारतीय वायु सेना के गरुड़ कमांडो ने MI-17s से फायरिंग की और बचाव की प्रैक्टिस की. हम खामोश बैठने वालों में से नहीं हैं, हमें भी जवाब देना आता है. इससे स्थिति में सुधार होगा.'
हालांकि वायुसेना की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सिर्फ हमला या आत्मरक्षा की स्थिति में ही बदले की भावना से कार्रवाई होगी. सेना के अधिकारियों ने भी बदलाव की पुष्टि की है.
ब्रजेश मिश्र