रूस से R-27 मिसाइल खरीदेगा भारत, 1500 करोड़ की डील पर हुए हस्ताक्षर

भारतीय वायु सेना ने रूस से 1500 करोड़ रुपये की R-27 मिसाइलों को खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है. इस मिसाइल का वजन 253 किलो है. R-27 को 60 किमी की रेंज तक 25 किमी की ऊंचाई से लॉन्च किया जा सकता है. हाल के दिनों में भारत और रूस के बीच ये दूसरी बड़ी डील है. 

Advertisement
R-27 मिसाइल के लिए रूस से करार (फाइल फोटो-IANS) R-27 मिसाइल के लिए रूस से करार (फाइल फोटो-IANS)

मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

भारतीय वायु सेना ने रूस से 1500 करोड़ रुपये की R-27 मिसाइलों को खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है. इस मिसाइल का वजन 253 किलो है. R-27 को 60 किमी की रेंज तक 25 किमी की ऊंचाई से लॉन्च किया जा सकता है.

हाल के दिनों में भारत और रूस के बीच ये दूसरी बड़ी डील है. इससे पहले भारत ने रूस के साथ 200 करोड़ की एंटी टैंक मिसाइल डील पर हस्ताक्षर किया था. इस एंटी टैंक मिसाइल को Mi-35 अटैक चॉपर के साथ जोड़ा जाएगा.

Advertisement

बता दें कि इन मिसाइलों को सरकार ने 10-I परियोजना के तहत लेने का फैसला लिया है. इसके तहत तय किया गया है कि तीनों सेनाओं के पास जरूरी साजोसामान उपलब्ध रहे.

रूस ने इन मिसाइलों को अपने मिग और सुखोई सीरीज लड़ाकू विमानों में तैनात करने के लिए तैयार किया है. इससे भारत के पास मध्यम से लंबी दूरी तक की रेंज में मार करने की क्षमता होगी.

रक्षा मंत्रालय की ओर से आपातकालीन जरूरतों के लिए मंजूरी दिए जाने के बाद बीते 50 दिनों में भारतीय वायुसेना ने अब तक अपने साजोसामान के लिए 7,600 करोड़ रुपये तक का सौदा किया है.

इसी साल 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले के बाद से सरकार ने तीनों बलों को किसी भी साजोसामान की खरीद के लिए आपातकालीन शक्तियां दी हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement