पाकिस्तान और चीन के साथ अच्छे संबंध चाहता है भारत: राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे. राजनाथ जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा और लद्दाख क्षेत्र में भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थितियों का जायजा लेने के लिए यहां पहुंचे हैं.

Advertisement
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह

aajtak.in

  • श्रीनगर,
  • 21 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे. राजनाथ जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा और लद्दाख क्षेत्र में भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थितियों का जायजा लेने के लिए यहां पहुंचे हैं.

राजनाथ सुबह लगभग नौ बजे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के विमान से जम्मू हवाईअड्डे के प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उतरे. इस दौरे पर राजनाथ के साथ गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा बीएसएफ के महानिदेशक डी.के.पाठक और आईटीबीपी के महानिदेशक कृष्णा चौधरी भी हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत सिर्फ चीन ही नहीं बल्कि सभी पड़ोसियों से बेहतर संबंध चाहता है. हमने हमेशा दोस्ती का हाथ बढ़ाया है, पाकिस्तान को भी ऐसा करना चाहिए और संबंध सुधारने के लिए कदम उठाने चाहिए.'

Advertisement

वह यहां उतरने के तुरंत बाद सांबा जिले के लिए रवाना हो गए, जहां वह आईटीबीपी के परिसर का उद्घाटन करेंगे और अंतर्राष्ट्रीय सीमा की मौजूदा स्थिति का जायजा लेंगे. सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के आसपास सीमापार से घुसपैठ पर नजर रखने और पाकिस्तान द्वारा बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करने जैसे मुद्दों के समाधान के लिए बीएसएफ की ताकत बढ़ाने के उद्देश्य से आईटीबीपी के दस्ते को तैनात करने का फैसला किया है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement