IND vs ENG: आखिरी टेस्ट आज से, कब और कहां देखें Live Streaming

एक बार फिर सीरीज गंवाने से मायूस भारतीय टीम शुक्रवार से शुरू हो रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक के विदाई टेस्ट में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी.

Advertisement
कप्तान कोहली, कोच शास्त्री कप्तान कोहली, कोच शास्त्री

विश्व मोहन मिश्र

  • लंदन,
  • 07 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

इंग्लैंड के हाथों सीरीज गंवा चुकी भारतीय टीम शुक्रवार से शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट में सम्मान बचाने के लिए उतरेगी. टीम इंडिया आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज का समापन करना चाहेगी.

विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम भारत को साउथम्प्टन में 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड को सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल है. चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को छोड़ सभी भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे.

Advertisement

मैच से जुड़ी जानकारी -

India vs England के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट कब से है?

यह मैच शुक्रवार (7 सितंबर) से खेला जाएगा.

India vs England के बीच पांचवां टेस्ट कहां खेला जाएगा?

यह मैच ओवल केनिंगटन, लंदन में खेला जाएगा.

India vs England के बीच पांचवां टेस्ट किस समय शुरू होगा?

यह मैच भारतीय समयानुसार दिन में 3:30 बजे शुरू होगा. टॉस 3:00 बजे किया जाएगा.

कौन सा टीवी चैनल India vs England टेस्ट मैच का प्रसारण करेगा?

मैच की इंग्लिश कमेंट्री Sony Six और Sony Six Hd पर होगी. जबकि SONY TEN 3 और SONY TEN 3 HD पर हिंदी में कमेंट्री प्रसारित होगी. ये टूर्नामेंट के लिए आधिकारिक प्रसारणकर्ता हैं.

India vs England के बीच टेस्ट मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?

Advertisement

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv पर उपलब्ध होगी. साथ ही https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स देखे जा सकते हैं.

टीमें इस प्रकार हैं - 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, करुण नायर, हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, हनुमा विहारी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, के. जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, ओलिवर पोप, मोईन अली, आदिल राशिद, सैम कुरेन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement