#IndiaTodayConclave में पीएम मोदी बोले- अगर राफेल होता तो नतीजा कुछ और होता

india today conclave 2019 के मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा क‍ि यद‍ि राफेल होता तो शायद इससे भी नतीजा कुछ ओर होता. और ये बात हम साफ-साफ समझें. राफेल पर पहले स्वार्थ नीत‍ि और अब राजनीत‍ि के कारण देश का बहुत नुकसान हुआ है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo: India Toady) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo: India Toady)

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली,
  • 02 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 के मंच से देश में सेना का मजाक उड़ाने वालों से कहा क‍ि उनके इस कृत्य का लाभ दुश्मन देश के लोग, भारत के ही ख‍िलाफ उठाते हैं. कुछ लोग सेना पर संदेह करते हैं, वह ये काम करना छोड़ दें.

राफेल की कमी आज देश ने महसूस की है. आज हिंदुस्तान एक स्वर में कह रहा है क‍ि आज हमारे पास यद‍ि राफेल होता तो शायद इससे भी नतीजा कुछ ओर होता. और ये बात हम साफ-साफ समझें. राफेल पर पहले स्वार्थ नीत‍ि और अब राजनीत‍ि के कारण देश का बहुत नुकसान हुआ है.

Advertisement

मैं इन लोगों को स्पष्ट कहता हूं क‍ि मोदी व‍िरोध करना है तो जरूर कर‍िए, हमारी योजनाओं में कम‍ियां न‍िकाल‍िए. उनका क्या असर हो रहा है, क्या नहीं हो रहा है, इस पर सरकार की भरसक आलोचना कीज‍िए, आपका हमेशा स्वागत है लेक‍िन देश के सुरक्षा ह‍ितों का व‍िरोध मत कीज‍िए. आप ये ध्यान रख‍िए क‍ि मोदी व‍िरोध की ज‍िद में मसूज अजहर और हाफ‍िज सईद जैसे आतंक‍ियों को, आतंक के सरपरस्तों को सहारा न म‍िल जाए, वह और मजबूत न हो जाएं.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 के मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्र KEYNOTE: #INDIA ELECTS; My India Story: What leading a great country taught me में अपने 5 साल के कार्यकाल और उनकी उपलब्धियों को बारे में बताया है.

पीएम मोदी ने यह बात इंडिया टुडे समूह के इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण के दूसरे और अंतिम दिन शनिवार को यह बात कही. प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हुए पुलवामा हमले के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच बने तनाव और विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान द्वारा रिहा करने के बाद इन विषयों पर अपनी बात सामने रखी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement