'इंडिया टुडे-सिसरो' पोल में शाहरुख हैं देश के रोल मॉडल

हिन्दुस्तान का युवा ऊंचा उड़ने के सपने देख रहा है, और इस सपनों में उसे राह दिखा रहे हैं उसके रोल मॉडल. लेकिन ये रोल मॉडल हैं कौन. क्या ये रोल मॉडल फिल्मी हैं या राजनेता या खिलाड़ी.

Advertisement
Shahrukh Khan Shahrukh Khan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

हिन्दुस्तान का युवा ऊंचा उड़ने के सपने देख रहा है, और इन सपनों में उसे राह दिखा रहे हैं उसके रोल मॉडल, लेकिन ये रोल मॉडल हैं कौन. क्या ये रोल मॉडल फिल्मी हैं या राजनेता या खिलाड़ी.

दरअसल, 'इंडिया टुडे-सिसेरो' के सर्वे में रोल मॉडल को लेकर जो नतीजे सामने आए हैं, उसके मुताबिक देश के युवाओं ने अपने रोल मॉडल के रूप में बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान को चुना है.

Advertisement

इस पोल में लोगों से उनके रोल मॉडल को जानने की कोशि‍श की गई. रोल मॉडल के रूप में किसी भी शख्स का रोल मॉडल कोई नेता, अभि‍नेता, खि‍लाड़ी या कोई कॉरपोरेट किंग हो सकता है. इन्ही कारकों का जिक्र कर जब हमने लोगों से  उनके रोल मॉडल को जानना चाहा तो हर किसी ने अपने-अपने रोल मॉडल का जि‍क्र किया. इस सवाल पर किसी को पीएम मोदी के भाषण की याद आई तो किसी को सचिन की. लेकिन इस सर्वे में यह साफ हो गया कि देश में सिल्वर स्क्रीन की चम‍क लोगों की जिंदगी पर सबसे असरदार साबित हुई. जिस हस्ती के अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा भी फैन हो गए, देश के जवां दिलों की धड़कन पर भी उसी का राज है. सबसे ज्यादा लोगों ने रोल मॉडल के रूप में किसी और को नहीं बल्कि  शाहरुख खान को अपना रोल मॉडल चुना.

Advertisement

'इंडिया टुडे-सिसेरो' के सर्वे में शाहरुख देश के रोल मॉडल के रूप में पहले नंबर पर लोगों की पसंद बने और दूसरे नंबर लोगों ने पीएम मोदी और तीसरे पर सचिन तेंदुलकर को चुना. इसके अलावा चौथे नंबर पर अरविंद केजरीवाल और पांचवे पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement