रमजान से पहले एकतरफा संघर्ष विराम की घोषणा करे भारत: फारूक

नेशनल कांफ्रेस नेता फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है. रमजान महीने के दौरान भारत पाक सीमा पर 'एकतरफा संघर्ष विराम' की घोषणा करें.

Advertisement
नेशनल कांफ्रेस नेता फारूक अब्दुल्ला नेशनल कांफ्रेस नेता फारूक अब्दुल्ला

केशवानंद धर दुबे / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

अटल बिहारी वाजपेयी का हवाला देते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि पवित्र महीना रमजान के दौरान भारत पाक सीमा पर 'एकतरफा संघर्ष विराम' की घोषणा करें. उन्होंने कहा है कि इस साहसिक कदम से दिखेगा कि भारत शांति चाहता है. मुद्दे के समाधान के लिए वार्ता को तैयार है.

उन्होंने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील करेंगे कि रमजान नजदीक आ रहा है. कुछ दिनों बाद ही रमजान का महीना आ रहा है. पीएम मोदी अगर एकतरफा संघर्ष विराम की घोषणा करेंगे तो अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि अगर भारत ऐसा करेगा तो लगेगा कि इंडिया शान्ति चाहता है और बात करके ही समस्याओं का समाधान चाहता है.

Advertisement

बता दें कि हांल ही में राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की भारी गोलीबारी में दो लोग मारे गए थे.

उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने जताई प्रतिक्रिया
नेकां नेता के बयान के बाद निर्मल सिंह ने कहा कि ऐसी सलाह वो पाकिस्तान को क्यों नहीं देते. पाकिस्तान 2003 से लगातार भारत-पाक संघषर्विराम का लगातार उल्लंघन कर रहा है. भारत चाहे कितनी भी कोशिश कर ले पर पाकिस्तान सुधरने वालो में से नही है. आये दिन पाकिस्तान हमले कर रहा है. पाक से ऐसी कोई भी उम्मीद करना व्यर्थ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement