निर्भय मिसाइल का सफल परीक्षण, निशाने पर पाकिस्तान का हर शहर

परमाणु क्षमता से लैस क्रूज मिसाइल निर्भय का ओड‍िशा के बालासोर में आज सफल परीक्षण किया गया. 700 से 1000 किलोमीटर रेंज के इस मिसाइल को डीआरडीओ ने बनाया है. इस मिसाइल की जद में अब पाकिस्‍तान का हर शहर आ गया है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

परमाणु क्षमता से लैस क्रूज मिसाइल निर्भय का ओड‍िशा के बालासोर में आज सफल परीक्षण किया गया. 700 से 1000 किलोमीटर रेंज के इस मिसाइल को डीआरडीओ ने बनाया है. इस मिसाइल की जद में अब पाकिस्‍तान का हर शहर आ गया है.

यह मिसाइल पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से बनी है. परियोजना से जुड़े डीआरडीओ के एक वैज्ञानिक के मुताबिक, तय कार्यक्रम के अनुसार इस मिसाइल का दूसरा परीक्षण किया गया. इस मिसाइल का पहला टेस्ट 12 मार्च 2013 में इसी केंद्र से हुआ था.

Advertisement

भारत के पास 290 किलोमीटर तक मार करने वाली ‘सुपरसोनिक क्रूज’ मिसाइल ब्रह्मोस है जिसे भारत और रूस ने संयुक्त रूप से विकसित किया है. लेकिन लंबी दूरी तक की क्षमता वाली मिसाइल निर्भय अलग तरह की है. यह बेंगलुरु में डीआरडीओ की इकाई एयरोनोटिकल डेवलपमेंट इस्टैबलिशमेंट (एडीई) की ओर से विकसित की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement