हिंदू लड़की के अपहरण पर PAK उच्चायोग का अधिकारी तलब

युवती को स्थानीय पुलिस अधिकारियों की देखरेख में हमलावरों ने विवाह समारोह से किडनैप किया और फिर जबरन इस्लाम कबूल करवा कर एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी कर दी गई. इस पर भारत ने पाकिस्तान के समक्ष कड़ी प्रतिक्रिया जताई है.   

Advertisement
मंडप से हिंदू लड़की के अपहरण पर भारत की सख्त नाराजगी (सांकेतिक फोटो) मंडप से हिंदू लड़की के अपहरण पर भारत की सख्त नाराजगी (सांकेतिक फोटो)

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

  • सिंध में हिंदू लड़की का मंडप से अपहरण
  • भारत ने कहा, त्वरित कार्रवाई करे पाकिस्तान

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में शादी के मंडप से एक हिंदू लड़की का अपहरण होने की घटना पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. मंगलवार को पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को तलब किया गया और सख्त डिमार्श जारी किया. भारत ने 26 जनवरी को थारपारकर सिंध प्रांत में माता रानी भटियाणी मंदिर को क्षतिग्रस्त करने पर भी कड़ी प्रतिक्रिया जताई.

Advertisement

24 साल की युवती की सिंध प्रांत के हाला शहर में एक हिंदू युवक से शादी होनी थी. हालांकि, पहले ही कुछ अज्ञात हमलवारों ने समारोह स्थल पर पहुंच कर युवती को किडनैप कर लिया. युवती को स्थानीय पुलिस अधिकारियों की देखरेख में हमलावरों ने विवाह समारोह से किडनैप किया और फिर जबरन इस्लाम कबूल करवा कर एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी कर दी गई. 

ये भी पढ़ें: फैक्ट चेक: जानिए हिंदुओं पर PAK पुलिस के अत्याचार के नाम से वायरल इस वीडियो की सच्चाई

भारत ने पाकिस्तान सरकार से कहा कि वह पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय सहित अपने नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण को बचाने और बढ़ावा देने के लिए त्वरित कार्रवाई करे और ऐसे घृणित और अपराधियों को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए त्वरित कदम उठाए.

बता दें, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ महीनों में ही जहां पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कई हिंदू व सिख लड़कियों का अपहरण कर जबरन धर्मांतरण के मामले सामने आए हैं. वहीं अब सिंध प्रांत में ही एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है. यहां जिहादियों ने मंदिर में तोड़फोड़ करते हुए मूर्तियों को खंडित कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में एक और मंदिर में तोड़फोड़, चार लड़के हुए गिरफ्तार

इस मामले को स्थानीय मीडिया ने तो कोई तवज्जो नहीं दी, मगर इस मुद्दे को सोशल मीडिया के जरिए प्रमुखता से उठाया गया है. कुछ दिन पहले ही ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुई पत्थरबाजी की निंदा पूरी दुनिया में हुई थी. इससे पहले सितंबर महीने में भी सिंध में ही एक और हिंदू मंदिर में कट्टरपंथियों ने तोड़फोड़ की थी.(आईएएनएस से इनपुट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement