IMF की अमीर देशों की सूची में 126वें पर भारत, अमेरिका टॉप 10 से भी बाहर

यह रैंकिंग अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की अक्टूबर 2017 की क्रय शक्ति समानता पर आधारित आंकड़ों पर जारी की गयी है. भारत में प्रति व्यक्ति औसत जीडीपी पिछले साल 6,690 डॉलर के मुकाबले बढ़कर इस साल 7,170 डॉलर हो गया और वह 126वें पायदान पर पहुंच गया.

Advertisement
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष

राहुल मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष आईएमएफ के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक प्रति व्यक्ति औसत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के लिहाज से भारत एक पायदान ऊपर चढ़कर 126वें स्थान पर पहुंच गया है. हालाकिं, अभी भी ब्रिक्स देशों के संगठन में भारत सबसे नीचे बना हुआ है. आईएमएफ की इस रिपोर्ट की खास बात है कि अमेरिका और ब्रिटेन टॉप टेन देशों में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं, वहीं एक बार फिर दुनिया का सबसे रईस देश बने रहने में कतर कामयाब रहा है.

Advertisement

मुद्राकोष की सूची में खनिज तेल सम्पन्न कतर शीर्ष स्थान पर बना हुआ है. यह रैंकिंग अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की अक्टूबर 2017 की क्रय शक्ति समानता पर आधारित आंकड़ों पर जारी की गयी है. भारत में प्रति व्यक्ति औसत जीडीपी पिछले साल 6,690 डॉलर के मुकाबले बढ़कर इस साल 7,170 डॉलर हो गया और वह 126वें पायदान पर पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें: 2 डिग्री और बढ़ी धरती पर गर्मी तो जलसमाधि ले लेगी हमारी पृथ्वी!

दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में क्रेडिट सुइस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2.45 लाख करोड़पति हैं और देश की कुल घरेलू संपदा 5000 अरब डॉलर है. प्रति व्यक्ति औसत 1,24,930 डॉलर के जीडीपी के साथ कतर 2017 में सबसे अमीर देश रहा. इसके बाद मकाउ प्रति व्यक्ति जीडीपी -1,14,430 डॉलर और लक्ज़मबर्ग 1,09,109 डॉलर का स्थान है.

Advertisement

ब्रिक्स देशों में प्रति व्यक्ति औसत जीडीपी के लिहाज से भारत का स्थान सबसे नीचे हैं. रूस में प्रति व्यक्ति औसत जीडीपी 27,900 डॉलर जबकि चीन में 16,620 डॉलर, ब्राजील में 15,500 डॉलर और दक्षिण अफ्रीका में प्रति व्यक्ति औसत जीडीपी 13,400 डॉलर है.

इसे भी पढ़ें: भारत-चीन के पर्यावरण बचाने के प्रयासों को विफल करना चाहता है अमेरिका!

शीर्ष 10 देशों में चौथे स्थान पर सिंगापुर 90,530 डॉलर, पांचवें पर ब्रूनई 76,740 डॉलर, छठवें पर आयरलैंड 72,630 डॉलर, सातवें पर नोर्वे 70,590 डॉलर, आठवें पर कुवैत 69,670 डॉलर, 9वें पर संयुक्त अरब अमीरत 68,250 डॉलर, 10वें पर स्विट्जरलैंड 61,360 डॉलर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement