भारत- पाक वार्ता रद्द होने पर अमेरिका ने जताई निराशा

भारत- पाक के बीच होने वाली NSA स्तर की वार्ता पर पूरी दुनिया की नजरे थीं, उसके रद्द होने पर अमेरिका ने अफसोस जताया है. अमेरिका ने कहा कि वह इस बात से निराश है कि भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच प्रस्तावित वार्ता रद्द हो गई.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • वाशिंगटन,
  • 23 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 3:39 AM IST

भारत- पाक के बीच होने वाली NSA स्तर की वार्ता पर पूरी दुनिया की नजरे थीं, उसके रद्द होने पर अमेरिका ने अफसोस जताया है. अमेरिका ने कहा कि वह इस बात से निराश है कि भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच प्रस्तावित वार्ता रद्द हो गई.

दी जल्द ही वार्ता की सलाह
विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, ' हम निराश हैं कि वार्ता इस सप्ताह नहीं होगी. हम भारत और पाकिस्तान को जल्द औपचारिक वार्ता बहाल करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.'

Advertisement

उफा में बातचीत थी उत्साहजनक
प्रवक्ता ने हालांकि कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच रूस के उफा में सार्थक बातचीत उत्साहजनक थी. प्रवक्ता ने कहा, हम उफा में इस साल भारत और पाकिस्तान के नेताओं के बीच सार्थक बातचीत खासकर दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच वार्ता की घोषणा से काफी उत्साहित थे.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement