जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की दूसरी रैंकिंग दांव पर

जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया पर अपनी दूसरी रैंकिंग बनाए रखने का दबाव बन गया है. अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम अगर मेजबानों को 3-0 से पीटती है तभी टीम इंडिया दूसरे नंबर पर काबिज रह सकेगी.

Advertisement
टीम इंडिया टीम इंडिया

aajtak.in

  • दुबई,
  • 09 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया पर अपनी दूसरी रैंकिंग बनाए रखने का दबाव बन गया है. अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम अगर मेजबानों को 3-0 से पीटती है तभी टीम इंडिया दूसरे नंबर पर काबिज रह सकेगी.

आईसीसी ने बुधवार को प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी. भारत और जिंबाब्वे के बीच यह सीरीज शुक्रवार से शुरू हो रही है. भारत इस समय आईसीसी वनडे रैंकिंग में 115 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और 44 अंकों के साथ 11वें पायदान पर मौजूदा जिंबाब्वे से 71 अंक ऊपर है.

Advertisement

भारत अगर 2-1 से जीत हासिल करता है तो भी उसकी दूसरी रैंकिंग तो बरकरार रहेगी, लेकिन रैंकिंग अंकों में चार अंक की गिरावट हो जाएगी. दूसरी ओर 3-0 से जीत हासिल करने के बावजूद भारत की रैंकिंग अंक में कोई सुधार नहीं होगा और वह दूसरे स्थान पर बना रहेगा.

जिंबाब्वे अगर 3-0 से जीत हासिल करने में सफल रहता है तो उसको रेटिंग अंक में 52 अंकों का जबरदस्त फायदा होगा. भारत अगर सीरीज 1-2 से हार जाता है तो उसके रैंकिंग में चार अंक कम हो जाएंगे और दो पायदान फिसलकर टीम चौथे पायदान पर आ जाएगी.

बांग्लादेश में लगा था झटका
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. अब जिंबाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया को अपनी रैंकिंग बनाए रखने के लिए हार से बचना होगा.

Advertisement

आईसीसी ODI टीम रैंकिंग-

1. ऑस्ट्रेलिया: 129 अंक

2. भारत: 115 अंक

3. न्यूजीलैंड: 112 अंक

4. दक्षिण अफ्रीका: 112 अंक

5. श्रीलंका: 106 अंक

6. इंग्लैंड: 98 अंक

7. बांग्लादेश: 93 अंक

8. पाकिस्तान: 87 अंक

9. आयरलैंड: 50 अंक

10. जिंबाब्वे: 44 अंक

11. अफगानिस्तान: 41 अंक

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement