अमेरिका-भारत व्यापार परिषद की ओर से आयोजित India Ideas Summit को संबोधित करते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और अमेरिका एक व्यापार सौदे के करीब हैं.
पीयूष गोयल ने कहा कि नई दिल्ली और वॉशिंगटन दोनों को 50 से 100 उत्पादों को लेकर एक तरजीही व्यापार सौदा करना चाहिए और लंबी अवधि में मुक्त व्यापार समझौते की ओर बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में भारत और अमेरिका के बीच विश्वास की डोर बेहद मजबूत है.
निवेश के लिए भारत बेहतर ठिकाना
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि निवेश के मोर्चे पर भारत लगातार काम कर रहा है. इज ऑफ डूइंग पर फोकस किया जा रहा है. आने वाले वर्षों में भारत मैन्युफैक्चरिंग हब हो, इस पर काम किया जा रहा है. भारत का हमेशा से क्वालिटी प्रोडक्ट और चीप कॉस्ट पर फोकस रहा है. इसके अलावा भारत एक बड़ा बाजार है.
इसे पढ़ें: अब चीन की बढ़ेगी मुसीबत, इसी हफ्ते मोदी सरकार लागू करेगी नया नियम
गोयल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सप्लाई चैन में जो एक खाली स्थान है, उसे भरने में भारत सक्षम है. कोरोना संकट के बीच दुनिया की निगाहें भारत पर हैं. पिछले कुछ वर्षों में निवेश के बेहतर माहौल को तैयार किया गया है. ताकि आने वाले दिनों में दुनियाभर के निवेशकों के लिए भारत सबसे बेहतर ठिकाना हो. सरकार निवेशकों को हर तरह से सपोर्ट के लिए तैयार है. सिंगल विंडो परमिशन पर काम किया जा रहा है.
आत्मनिर्भर भारत का सपना होगा पूरा
गोयल ने आगे कहा कि निवेश के लिए अमेरिका के साथ-साथ दूसरे देशों के लिए भी भारत अहम ठिकाना साबित होगा. पिछले दिनों सरकार ने आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया है. पीएम मोदी के इस नारे को देश के 130 करोड़ लोगों का समर्थन मिला है.
केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि धीरे-धीरे दुनिया को लग रहा है कि भारत में वो क्षमता है. कोरोना संकट के बीच भारत ने कई सेक्टर में अपना लोहा मनवाया है. पीपीई किट, मास्क और वेंटिलेटर के लिए अब भारत पूरी तरह से आत्मनिर्भर है. इसके साथ ही भारत अब ये सभी प्रोडक्ट एक्सपोर्ट भी कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: बदल जाएगा यात्रा का अनुभव, रेलवे ने बताया- निजी ट्रेनें कब से चलेंगी?
मुक्त व्यापार समझौता (FTA) को लेकर गोयल ने कहा कि इसके लिए दोनों देशों के प्रतिनिधियों को लंबी वार्ता करनी होगी. अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह वार्ता चुनाव के पहले या फिर बाद में होती है. वर्चुअल सम्मेलन में का आगाज मंगलवार को हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
aajtak.in