भारत और चीन के बीच तनातनी चल रही है. लद्दाख में चल रहा तनाव खत्म करने के लिए दोनों देशों की सेना के बीच अधिकारी स्तर की वार्ता जारी है. इन सबके बीच लद्दाख की दौलत बेग ओल्डी हवाई पट्टी भी चर्चा में आ गई है, जिसका उपयोग भारत ने हाल ही में चीन के साथ लगती सीमा लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर अपने सैनिकों की तादाद बढ़ाने के लिए किया था.
साल 1965 के बाद 43 साल तक बंद रही इस हवाई पट्टी को 2008 में शुरू किया गया था. अब वायु सेना के तत्कालीन उप प्रमुख रिटायर्ड एयर मार्शल प्रणब कुमार बारबोरा ने यह खुलासा किया है कि उन्होंने कैसे इतने साल से बंद इस हवाई पट्टी को फिर से चालू किया था. समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में बारबोरा ने खुलासा किया है कि इसके लिए लिखित में कुछ भी नहीं किया गया था.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने कहा है कि जब हवाई पट्टी पर सफलतापूर्वक AN-32 विमान की लैंडिंग और टेक ऑफ कराने के बाद वे लौट आए, इसके बाद सरकार को प्रॉपर चैनल से इसकी जानकारी दी गई. वायु सेना के पूर्व उप प्रमुख ने कहा कि सरकार ने पूछा कि आपने ऐसा क्यों किया? इसके जवाब में हमने कहा कि सेना को रसद की आपूर्ति बनाए रखने के लिए यह वायु सेना की जिम्मेदारी है. यह हवाई पट्टी भारतीय क्षेत्र के अंदर है. यह हमारे अधिकार क्षेत्र में आता है, इसलिए हमने ऐसा किया.कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
उस विमान में खुद बारबोरा भी सवार थे. तब देश में कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की सरकार थी. प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की सरकार में तब रक्षा मंत्री एके एंटनी थे. कहा जाता है कि तब चीन ने इस पर भी आपत्ति जताई थी.
aajtak.in