भारत सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिन की UAE यात्रा के दौरान बड़ी रणनीतिक साझेदारी की उम्मीद जताई है. सरकार UAE को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को सौंपने को लेकर डोजियर भी सौंप सकती है. विदेश सचिव एस जयशंकर ने यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार को UAE दौरे का दूसरा दिन है.
इस बीच मोदी अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद से भी मिले.
उद्योगपतियों से मिले मोदी
मोदी ने मसदर सिटी में उद्योगपतियों से मुलाकात की. उन्होंने वाणिज्य मंत्री को भेजकर उनकी सारी समस्याएं सुलझाने का भरोसा दिलाया.
मसदर के हुए मुरीद
मोदी को मसदर सिटी में टाउनप्लानिंग की जानकारी दी गई. इसके मुरीद होकर उन्होंने अपने हस्ताक्षर में लिखा- विज्ञान ही जीवन है.
आज की शाम, दुबई के नाम
मोदी सोमवार रात 9 बजे दुबई में 50,000 भारतीयों को संबोधित करेंगे. 4000 वॉलंटीयर्स ने इसके भव्य आयोजन की तैयारी की है.
aajtak.in