पहली गेंद पर ऑफ स्टंप, दूसरी पर लेग स्टंप, तीसरी पर बुमराह ने कर दिया बूम-बूम

बीसीसीआई ने वीडियो शेयर कर दिखाया है कि आखिरी उन्होंने क्या टारगेट किया.

Advertisement
बुमराह-धोनी बुमराह-धोनी

विश्व मोहन मिश्र

  • बेंगलुरु,
  • 27 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज के चौथे वनडे के लिए टीम इंडिया बेंगलुरु में प्रैक्टिस में जुटी है. 28 सितंबर को यहां विराट ब्रिगेड अपनी बढ़त को 4-0 करना चाहेगी. टीम इंडिया के विजय रथ को आगे बढ़ाने के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की खास तैयारी आपको चौंका देगी. बीसीसीआई ने वीडियो शेयर कर दिखाया है कि आखिरी उन्होंने क्या टारगेट किया.

Advertisement

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान 23 साल के बुमराह ने स्टंप को निशाना बनाया. कमाल की बात तो यह है कि यॉर्कर स्पेशलिस्ट बुमराह ने पहले तो ऑफ स्टंप उड़ाया, उसके बाद लेग स्टंप को टारगेट किया. फिर लेग और मिडिल को एक साथ गिराया.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने तीसरे वनडे में मिली हार के बाद जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की काफी तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि ये दोनों दुनिया के बेहतरीन डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हैं. बुमराह अब तक सीरीज के तीन वनडे में 3 विकेट ले पाए हैं. जबकी भुवी ने इतने ही मैचों में 4 विकेट निकाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement