ट्विटर के लिए ‘बड़ा बाजार’ है भारत

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने मंगलवार को कहा कि भारत सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है और कंपनी के लिए भी वह ‘बड़ा बाजार’ है.

Advertisement
Twitter Twitter

aajtak.in

  • बंगलुरु,
  • 13 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने मंगलवार को कहा कि भारत सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है और कंपनी के लिए भी वह ‘बड़ा बाजार’ है.

ट्विटर इंडिया के निदेशक (कारोबार विकास) अरविंदर गुजराल ने मंगलवार को बंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए यह कहा. उन्होंने कहा, ‘नवोन्मेष किसी क्षेत्र विशेष का जन्मसिद्ध अधिकार नहीं है और न ही यह सिलिकन वैली का एकाधिकार है. हम सिलिकन वैली की कंपनी हैं और भारत में आए हैं, यहां कारोबार स्थापित किया है और स्थानीय एप डेवलपरों से बात कर रहे हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'भारत इस समय स्टार्टअप के लिए ‘बड़ी जगह’ है. काफी फाइनेंसिंग और इनोवेशन हो रहा है.’

वे यहां ‘ट्विटर फ्लॉक 2015’ के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा,‘ भारत हमारे लिए वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है और ट्विटर के लिए बड़ा केंद्रीय बाजार है.’ ट्विटर ने यहां मोबाइल डेवलपरों का रोडशो ‘फ्लॉक’ आयोजित किया.

(इनपुट: IANS)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement