Ind vs Aus: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी समारोह के लिए अब तक गावस्कर को ही न्योता नहीं

Border-Gavaskar Trophy गावस्कर ने कहा कि उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से न्योता नहीं मिला है. भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है और पिछले साल अपने देश में ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम इसे बरकरार रखेगी.

Advertisement
Gavaskar said he has not received invitation Gavaskar said he has not received invitation

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 02 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

सुनील गावस्कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पुरस्कार वितरण से बाहर रह सकते हैं, जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली को यह ट्रॉफी मिलने जा रही है. गावस्कर ने कहा कि उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से न्योता नहीं मिला है. भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है और पिछले साल अपने देश में ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम इसे बरकरार रखेगी.

Advertisement

गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा ,‘मुझे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने मई में पत्र भेजकर बार्डर गावस्कर ट्रॉफी देने के लिये मेरी उपलब्धता के बारे में पूछा था. मैं जाना चाहता था, लेकिन उनके इस्तीफा देने के बाद से मुझसे कोई संपर्क नहीं किया गया.’

दोनों देशों के दिग्गज कप्तानों के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज की शुरुआत 1996/97 में की गई थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 14वीं बार इस इस सीरीज में आमने-सामने हैं. इससे पहले तक भारत ने 7 बार यह ट्रॉफी जीती है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 5 बार सफलता मिली है. एक बार सीरीज बराबर रही है. हालांकि भारत ने अब तक ऑस्ट्रेलियाई धरती पर एक बार भी यह सीरीज नहीं जीती है.

ओवरऑल सिडनी की बात करें, तो यहां भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब है. यहां अब तक उसने 1947-2015 के दौरान 11 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ एक में जीत हासिल हुई, 5 में हार मिली और इतने ही मुकाबले ड्रॉ रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement